ETV Bharat / state

बाबूलाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाने में लगी है मोदी सरकार

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि मोदी सरकार जनहित में नहीं, बल्कि पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने में लगी है.

jharkhand-congress-said-modi-government-is-busy-in-bringing-profits-to-the-bourgeoisie-friends
पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाने में लगी हैं मोदी सरकार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 3:02 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर मंगलवार को पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि देश में अब तक जितने भी टीकाकरण कार्यक्रम चले हैं, वह केंद्र सरकार की ओर से निःशुल्क चलाया गया है. लेकिन, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस आपदा की घड़ी में भी राजस्व एकत्रित करने और पूंजीपति मित्रों को मुनाफा देने की मकसद से 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण का जिम्मा राज्यों पर छोड़ दिया है.

क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ता

यह भी पढ़ेंःजनता की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, एक सिटी स्कैन मशीन तक नहीं खरीद सकी सरकार: बाबूलाल मरांडी

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि विश्व के कई देशों ने अपने संसाधन से नागरिकों को वैक्सीन दिलाकर कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की पहली लहर के बाद से लगातार अपनी पीठ थपथपाने में लगे थे और वैक्सीनेशन की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की. इससे दूसरी लहर में पूरे देश में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लाखों लोगों की जान चली गयी.

केंद्र सरकार की असहयोगात्मक रवैया

प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार की असहयोगात्मक रवैये के कारण राज्य सरकार अपने संसाधनों से सभी युवाओं को निःशुल्क टीका दिला रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के बकाया राशि भी समय पर उपलब्ध नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि जनमानस के लिए सोशल मीडिया कैंपेन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी जुड़ सकते हैं, ताकि केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर गलत नीतियों का व्यापक विरोध किया जा सके.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर मंगलवार को पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि देश में अब तक जितने भी टीकाकरण कार्यक्रम चले हैं, वह केंद्र सरकार की ओर से निःशुल्क चलाया गया है. लेकिन, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस आपदा की घड़ी में भी राजस्व एकत्रित करने और पूंजीपति मित्रों को मुनाफा देने की मकसद से 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण का जिम्मा राज्यों पर छोड़ दिया है.

क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ता

यह भी पढ़ेंःजनता की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, एक सिटी स्कैन मशीन तक नहीं खरीद सकी सरकार: बाबूलाल मरांडी

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि विश्व के कई देशों ने अपने संसाधन से नागरिकों को वैक्सीन दिलाकर कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की पहली लहर के बाद से लगातार अपनी पीठ थपथपाने में लगे थे और वैक्सीनेशन की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की. इससे दूसरी लहर में पूरे देश में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लाखों लोगों की जान चली गयी.

केंद्र सरकार की असहयोगात्मक रवैया

प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार की असहयोगात्मक रवैये के कारण राज्य सरकार अपने संसाधनों से सभी युवाओं को निःशुल्क टीका दिला रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के बकाया राशि भी समय पर उपलब्ध नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि जनमानस के लिए सोशल मीडिया कैंपेन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी जुड़ सकते हैं, ताकि केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर गलत नीतियों का व्यापक विरोध किया जा सके.

Last Updated : Jun 2, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.