ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष, राज्य के विकास को लेकर की चर्चा - Jharkhand Congress President Rajesh Thakur

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर विकास योजनाओं पर चर्चा की. राजेश ठाकुर ने कहा कि विकास की गति को कैसे बढ़ाया जाए. इस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है.

jharkhand-congress-president-meets-chief-minister-hemant-soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:36 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य के विकास को लेकर चर्चा की. राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार है, तो संवाद हमेशा जारी रहना चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संगठन में परिवर्तन के भी संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः'JPCC में एक व्यक्ति एक पद कड़ाई से होगा लागू', अध्यक्ष ने कहा- पार्टी नेता समस्या सुनाने के बजाए सुनेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि विकास की गति को कैसे बढ़ाया जाए. इस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों में कई सारे मुद्दे सामने आए हैं. इस मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि कई सारी परेशानियों से राज्य की जनता जूझ रही है. इसमें रोजगार का मुद्दा अहम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है. इस स्थिति में रोजगार की दिशा में जल्द से जल्द पहल करने की जरूरत है. इस विषय पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की है.

क्या कहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

संगठन में हो सकता है फेरबदल

राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन में फेरबदल करने का भी संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग विभिन्न पदों पर बने हुए हैं, जिसकी चर्चा लगातार की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सभी जिला अध्यक्षों और मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से बातचीत की है. इस बैठक में कई बातें सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से मिल कर चर्चा करेंगे और फिर प्रभारी के समक्ष बातों को रखेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के बेहतरी के लिए जो बदलाव करने की जरूरत होगी, वह बदलाव किया जाएगा.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य के विकास को लेकर चर्चा की. राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार है, तो संवाद हमेशा जारी रहना चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संगठन में परिवर्तन के भी संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः'JPCC में एक व्यक्ति एक पद कड़ाई से होगा लागू', अध्यक्ष ने कहा- पार्टी नेता समस्या सुनाने के बजाए सुनेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि विकास की गति को कैसे बढ़ाया जाए. इस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों में कई सारे मुद्दे सामने आए हैं. इस मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि कई सारी परेशानियों से राज्य की जनता जूझ रही है. इसमें रोजगार का मुद्दा अहम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है. इस स्थिति में रोजगार की दिशा में जल्द से जल्द पहल करने की जरूरत है. इस विषय पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की है.

क्या कहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

संगठन में हो सकता है फेरबदल

राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन में फेरबदल करने का भी संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग विभिन्न पदों पर बने हुए हैं, जिसकी चर्चा लगातार की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सभी जिला अध्यक्षों और मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से बातचीत की है. इस बैठक में कई बातें सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से मिल कर चर्चा करेंगे और फिर प्रभारी के समक्ष बातों को रखेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के बेहतरी के लिए जो बदलाव करने की जरूरत होगी, वह बदलाव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.