रांचीः झारखंड कांग्रेस कमेटी की नवगठित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Jharkhand Congress Political Affairs Committee ) की पहली और महत्वपूर्ण बैठक 11 जनवरी यानी बुधवार को रामगढ़ के जिमखाना क्लब में आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सह कांग्रेस पार्टी के महासचिव अविनाश पांडे भी शिरकत करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात, नियोजन नीति, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, सरना धर्म कोड, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, दलित उत्पीड़न के मामले, महिला सशक्तिकरण, भीड़-हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार -विमर्श किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की भाजपा नेता से होती है बात, जांच हो CDR: बागी कांग्रेस नेता
झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक संपन्न होने के बाद 12 जनवरी 2023 को कटहल मोड़ स्थित लालगुटुवा में नवगठित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के साथ साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के राज्य पर्यवेक्षक अर्जुन मोडवारिया, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के राजू उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की सफल आयोजन, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के साथ साथ संगठन सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस की ओर से मंगलवार को सिल्ली प्रखंड में सिल्लीडीह से झारखंड मोड़ तक भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने किया. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक राजेश कच्छप शामिल हुए.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा जिस तरह सिल्ली के विकास का जो सपना देखा था, उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही महंगाई और नफरत से आजादी दिलाएगी. राज्य में हम कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में वादा किए थे. सब के खाते में 15 लाख आएगा. सभी को रोजगार देंगे. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में लोह त्राहिमाम कर रहे हैं.