रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पार्टी के कई नेता इंदौर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड कांग्रेस के नेता शामिल होंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था सोमवार को इंदौर के लिए रवाना होगा (Jharkhand Congress leaders will reach Indore).
इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल हुए राजेश ठाकुर-बन्ना गुप्ता, कहा- भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का कर रही गलत इस्तेमाल
झारखंड के 12 जिलों में भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन के बाद इंदौर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Indore) में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जाएंगे. 07 सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चलने वाली 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी 29 और 30 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश के इंदौर में रहेंगे, यहीं पर झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री, पार्टी के विधायक और पदाधिकारी इस यात्रा में शामिल होंगे. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को सेवा विमान, ट्रेन और सड़क मार्ग द्वारा इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए झारखंड कांग्रेस के नेता रवाना होंगे.
कौन-कौन प्रमुख नेता भारत जोड़ो यात्रा के बनेंगे सहभागीः इस जत्थे में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, रामचंद्र सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, योगेंद्र साव, कालीचरण मुंडा, शशि भूषण राय, विनय सिन्हा दीपू, शकील अख्तर अंसारी, कुमार राजा, अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, भानु प्रताप बड़ाइक, केदार पासवान समेत पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल (Jharkhand Congress leaders in Bharat Jodo Yatra) हैं.
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में झामुमो कोटे से मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी होंगे शामिलः कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर भी यात्रा में शामिल होंगे. प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के अंदर चार चरणों की यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है. इंदौर से लौटने के बाद पांचवें चरण की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में होगा.
भारत जोड़ो यात्राः राहुल गांधी के नेतृत्व में दो महीने पूर्व भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी से हुई (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) थी. अब तक तकरीबन 2300 किमी की यात्रा में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र होते हुए यह यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची है. यह यात्रा कुल 3570 किलोमीटर की है, जो बारह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को अपार जन-समर्थन प्राप्त हुआ है. जिसमें किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं, बहनों, छोटे व्यवसायियों, खिलाड़ियों, कलाकारों ने समय-समय पर यात्रा में अपनी भागीदारी निभायी है. आज जिस प्रकार से राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए देश के अंदर नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण सवालों को गौण रखकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ प्रतिपक्ष की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ करने की नीयत से संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने से परहेज नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि देश की आम जन-मानस का अपार जनसमर्थन इस यात्रा को प्राप्त हो रहा है.