ETV Bharat / state

इंदौर में भारत जोड़ो यात्राः राहुल गांधी के साथ शामिल हुए झारखंड कांग्रेस के नेता - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

मंगलवार सुबह 6 बजे इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सांवेर (Bharat Jodo Yatra in Indore) से हुई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड कांग्रेस के नेता शामिल हुए. मंत्री, विधायक समेत 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत कर रहा (Jharkhand Congress leaders in Bharat Jodo Yatra) है.

Jharkhand Congress leaders participate in Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Indore
भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 12:04 PM IST

रांचीः मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रात: 6.00 बजे से यात्रा की शुरुआत सांवेर से हुई (Bharat Jodo Yatra in Indore) है. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रभारी पूर्व सांसद अविनाश पांडे प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झारखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जेएमएम कोटे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ साथ भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के झारखंड संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कांग्रेस विधायक और पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया (Jharkhand Congress leaders in Bharat Jodo Yatra).

इसे भी पढ़ें- 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था इंदौर के लिए रवाना, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

कौन-कौन प्रमुख नेता भारत जोड़ो यात्रा के बने सहभागीः कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, रामचंद्र सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, योगेंद्र साव, कालीचरण मुंडा, शशि भूषण राय, विनय सिन्हा दीपू, शकील अख्तर अंसारी, कुमार राजा, अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, भानु प्रताप बड़ाइक, केदार पासवान समेत पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल (Jharkhand Congress leaders in Indore) हैं. कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर भी यात्रा में शामिल हुए हैं. इंदौर से लौटने के बाद पांचवें चरण की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में होगा.

देखें वीडियो

भारत जोड़ो यात्राः राहुल गांधी के नेतृत्व में दो महीने पूर्व भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी से हुई (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) थी. अब तक तकरीबन 2300 किमी की यात्रा में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र होते हुए यह यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची है. यह यात्रा कुल 3570 किलोमीटर की है, जो बारह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को अपार जन-समर्थन प्राप्त हुआ है. जिसमें किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं, बहनों, छोटे व्यवसायियों, खिलाड़ियों, कलाकारों ने समय-समय पर यात्रा में अपनी भागीदारी निभायी है. आज जिस प्रकार से राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए देश के अंदर नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण सवालों को गौण रखकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ प्रतिपक्ष की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ करने की नीयत से संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने से परहेज नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि देश की आम जन-मानस का अपार जनसमर्थन इस यात्रा को प्राप्त हो रहा है.

रांचीः मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रात: 6.00 बजे से यात्रा की शुरुआत सांवेर से हुई (Bharat Jodo Yatra in Indore) है. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रभारी पूर्व सांसद अविनाश पांडे प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झारखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जेएमएम कोटे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ साथ भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के झारखंड संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कांग्रेस विधायक और पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया (Jharkhand Congress leaders in Bharat Jodo Yatra).

इसे भी पढ़ें- 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था इंदौर के लिए रवाना, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

कौन-कौन प्रमुख नेता भारत जोड़ो यात्रा के बने सहभागीः कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, रामचंद्र सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, योगेंद्र साव, कालीचरण मुंडा, शशि भूषण राय, विनय सिन्हा दीपू, शकील अख्तर अंसारी, कुमार राजा, अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, भानु प्रताप बड़ाइक, केदार पासवान समेत पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल (Jharkhand Congress leaders in Indore) हैं. कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर भी यात्रा में शामिल हुए हैं. इंदौर से लौटने के बाद पांचवें चरण की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में होगा.

देखें वीडियो

भारत जोड़ो यात्राः राहुल गांधी के नेतृत्व में दो महीने पूर्व भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी से हुई (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) थी. अब तक तकरीबन 2300 किमी की यात्रा में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र होते हुए यह यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची है. यह यात्रा कुल 3570 किलोमीटर की है, जो बारह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को अपार जन-समर्थन प्राप्त हुआ है. जिसमें किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं, बहनों, छोटे व्यवसायियों, खिलाड़ियों, कलाकारों ने समय-समय पर यात्रा में अपनी भागीदारी निभायी है. आज जिस प्रकार से राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए देश के अंदर नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण सवालों को गौण रखकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ प्रतिपक्ष की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ करने की नीयत से संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने से परहेज नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि देश की आम जन-मानस का अपार जनसमर्थन इस यात्रा को प्राप्त हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.