रांचीः मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी पदयात्रा कर (Bharat Jodo Yatra in Indore) रहे हैं. उनके समर्थन में और इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए झारखंड कांग्रेस के नेता इंदौर रवाना हो गए हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था सोमवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना हो गए (Jharkhand Congress leaders leave for Indore) हैं.
इसे भी पढ़ें- इंदौर में भारत जोड़ो यात्राः झारखंड कांग्रेस के आला नेता भी हो रहे शामिल
झारखंड कांग्रेस नेताओं से इस जत्थे में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, अनुप सिंह, अंबा प्रसाद, रामचंद्र सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की शामिल (Jharkhand Congress leaders in Bharat Jodo Yatra) हैं. इसके साथ साथ प्रदेश में चल रही महागठबंधन सरकार में झामुमो कोटा के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं, वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में इसमें शामिल हैं.
इंदौर जाने से पूर्व बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश जोड़ने के लिए राहुल गांधी पदयात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाली शक्तियां देश को तोड़ने में लगी हुई हैं और हम देश को जोड़ने में लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी देश की गंगा जमुनी संस्कृति को बचाये रखना चाहते हैं. इसलिए झारखंड से भी कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में हमलोग इंदौर जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री और झामुमो के प्रतिनिधि के रूप में इंदौर जाने से पहले झामुमो कोटे से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हम देश की एकता और अखंडता कायम रखने के लिए राहुल गांधी के प्रयासों को मजबूती देने के लिए इंदौर जा रहे हैं.