ETV Bharat / state

झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, आज किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा - विधायकों के नाराजगी पर दी प्रतिक्रिया

झारखंड कांग्रेस कृषि कानून के विरोध में और पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन तक मार्च निकालेंगे, जिमसें शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह रांची पहुंच चुके हैं.

Jharkhand Congress incharge RPN Singh reached Ranchi
आरपीएन सिंह
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 6:50 AM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कृषि कानून के विरोध में और पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम के तहत राजभवन मार्च किया जाएगा. मार्च में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह सेवा विमान से गुरुवार देर शाम रांची पहुंचे हैं. अपने तीन दिवसीय रांची दौरे पर आरपीएन सिंह ऐतिहासिक रैली में शामिल होंगे, साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. रांची हवाई अड्डा पर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.



एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों का ऋण माफ किया, केंद्र में भी जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी किया गया, यूपीए सरकार में 70 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ किए गए, लेकिन अब केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों के रीढ़ पर प्रहार किया है, जिसके खिलाफ किसानों का प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन चल रहा है, पार्टी इसका समर्थन करती है.


विधायकों के नाराजगी पर दी प्रतिक्रिया
वहीं कुछ कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद है, पूरे एक साल में जनता के बीच कांग्रेस विधायकों ने जिस तरह सेवा का कार्य किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, लॉकडाउन में भी कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंदों को सुविधा उपलब्ध कराने में लगे रहे.

इसे भी पढ़ें: सत्ता जाने से बौखलाई बीजेपी, 17 साल के कार्यकाल का एक साल की सरकार से तुलना करना गलत: कांग्रेस

केंद्र सरकार पर निशाना

आरबीआई के झारखंड सरकार के खाते से 714 करोड़ रुपये काटे जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए यह पैसा बीजेपी का नहीं है, देश की जनता का है और झारखंड का भी हिस्सा है, केंद्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पार्टी इसके खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाएगी.

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कृषि कानून के विरोध में और पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम के तहत राजभवन मार्च किया जाएगा. मार्च में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह सेवा विमान से गुरुवार देर शाम रांची पहुंचे हैं. अपने तीन दिवसीय रांची दौरे पर आरपीएन सिंह ऐतिहासिक रैली में शामिल होंगे, साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. रांची हवाई अड्डा पर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.



एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों का ऋण माफ किया, केंद्र में भी जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी किया गया, यूपीए सरकार में 70 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ किए गए, लेकिन अब केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों के रीढ़ पर प्रहार किया है, जिसके खिलाफ किसानों का प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन चल रहा है, पार्टी इसका समर्थन करती है.


विधायकों के नाराजगी पर दी प्रतिक्रिया
वहीं कुछ कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद है, पूरे एक साल में जनता के बीच कांग्रेस विधायकों ने जिस तरह सेवा का कार्य किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, लॉकडाउन में भी कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंदों को सुविधा उपलब्ध कराने में लगे रहे.

इसे भी पढ़ें: सत्ता जाने से बौखलाई बीजेपी, 17 साल के कार्यकाल का एक साल की सरकार से तुलना करना गलत: कांग्रेस

केंद्र सरकार पर निशाना

आरबीआई के झारखंड सरकार के खाते से 714 करोड़ रुपये काटे जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए यह पैसा बीजेपी का नहीं है, देश की जनता का है और झारखंड का भी हिस्सा है, केंद्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पार्टी इसके खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2021, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.