ETV Bharat / state

JPCC की नई टीम के गठन के बाद कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पहुंचे रांची, हुआ भव्य स्वागत - Congress party one family

झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह बुधवार को रांची पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. आरपीएन सिंह ने कहा कि पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर समस्या का समाधान करने के साथ-साथ संगठन को मजबूर करेंगे.

Congress in-charge RPN Singh reached Ranchi on two-day tour
कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पहुंचे रांची
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:39 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची पहुंचे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता रिसीव करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंःनए प्रदेश और कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड में कांग्रेस को करेंगे मजबूत, किसी कार्यकर्ता की नहीं होगी अनदेखी: आरपीएन सिंह


आरपीएन सिंह लंबे समय के बाद रांची आये हैं. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि संगठन के अंदर जो भी समस्याएं हैं. इसको लेकर पार्टी विधायकों और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि पहले इन समितियों के गठन का फार्मूला तैयार कर लिया गया है. आरपीएन सिंह के साथ पार्टी के वरीय नेता विचार-विमर्श करेंगे और मुख्यमंत्री से बातचीत कर इसकी घोषणा करेंगे.

विधायकों की सुनेंगे समस्या

मानसून सत्र की तैयारी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह मौजूद रहेंगे और विधायकों की समस्या भी सुनेंगे.

झारखंड कांग्रेस में सबकुछ है ठीक

आरपीएन सिंह ने कहा कि नई टीम ने अपनी बातों को रखा है और अब पार्टी के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की जाएगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है. पहले भी सारी चीजें ठीक थी और अभी भी सब कुछ ठीक-ठाक है. उन्होंने कहा कि परिवार के अंदर बातें होती रहती है. कोई परेशानी की बात नहीं है.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची पहुंचे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता रिसीव करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंःनए प्रदेश और कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड में कांग्रेस को करेंगे मजबूत, किसी कार्यकर्ता की नहीं होगी अनदेखी: आरपीएन सिंह


आरपीएन सिंह लंबे समय के बाद रांची आये हैं. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि संगठन के अंदर जो भी समस्याएं हैं. इसको लेकर पार्टी विधायकों और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि पहले इन समितियों के गठन का फार्मूला तैयार कर लिया गया है. आरपीएन सिंह के साथ पार्टी के वरीय नेता विचार-विमर्श करेंगे और मुख्यमंत्री से बातचीत कर इसकी घोषणा करेंगे.

विधायकों की सुनेंगे समस्या

मानसून सत्र की तैयारी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह मौजूद रहेंगे और विधायकों की समस्या भी सुनेंगे.

झारखंड कांग्रेस में सबकुछ है ठीक

आरपीएन सिंह ने कहा कि नई टीम ने अपनी बातों को रखा है और अब पार्टी के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की जाएगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है. पहले भी सारी चीजें ठीक थी और अभी भी सब कुछ ठीक-ठाक है. उन्होंने कहा कि परिवार के अंदर बातें होती रहती है. कोई परेशानी की बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.