नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुझे अहम जिम्मेदारी दी गई है. पूरी मेहनत व ईमानदारी से झारखंड में काम करूंगा. संगठन को वहां और मजबूत बनाउंगा. पार्टी को और ताकतवर बनाना है.
ये भी पढे़ं- राहुल गांधी से मिले राजेश ठाकुर और अविनाश पांडे, RPN के जाने से पार्टी में टूट न हो, उस पर हुआ मंथन
उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद गठबंधन की सरकार है. महागठबंधन सरकार में सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल रहे यह मेरी कोशिश होगी. जल्द मैं झारखंड का दौरा भी करूंगा. वहां जाकर कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी के सभी प्रमुख व वरिष्ठ नेता, सभी विधायक एवं झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से मुलाकात करूंगा.
ये भी पढ़ें- RPN सिंह के बीजेपी में जाने से नहीं टूटेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक, महागठबंधन सरकार पूरे 5 साल चलेगीः राजेश ठाकुर
अविनाश पांडे इसी महीने के आखिरी में झारखंड जाएंगे. झारखंड सरकार में जो कांग्रेस कोटे के जो मंत्री हैं. उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे. चुनावी एजेंडा पर कितना अमल हुआ, वह देखेंगे. संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी नेताओं का मंत्र देंगे. महागठबंधन सरकार में बेहतर समन्वयन रहे इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे.