ETV Bharat / state

झारखंड में कांग्रेस को करूंगा और मजबूत, युवाओं से लेकर सीनियर नेताओं तक को दूंगा तरजीह: अविनाश पांडे

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जल्द रांची जाएंगे. जहां पार्टी ने नेता, विधायक और मंत्रियों के साथ बैठक कर पार्टी को राज्य में और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे. अविनाश पांडे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे.

Jharkhand Congress in charge Avinash Pandey
Jharkhand Congress in charge Avinash Pandey
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुझे अहम जिम्मेदारी दी गई है. पूरी मेहनत व ईमानदारी से झारखंड में काम करूंगा. संगठन को वहां और मजबूत बनाउंगा. पार्टी को और ताकतवर बनाना है.

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी से मिले राजेश ठाकुर और अविनाश पांडे, RPN के जाने से पार्टी में टूट न हो, उस पर हुआ मंथन

उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद गठबंधन की सरकार है. महागठबंधन सरकार में सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल रहे यह मेरी कोशिश होगी. जल्द मैं झारखंड का दौरा भी करूंगा. वहां जाकर कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी के सभी प्रमुख व वरिष्ठ नेता, सभी विधायक एवं झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से मुलाकात करूंगा.

संवाददाता शशांक के साथ झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे की बातचीत
उन्होंने कहा कि युवा से लेकर वरिष्ठ नेताओं, सबको साथ लेकर चलूंगा. सभी को तरजीह दी जाएगी. किसी भी कार्यकर्ता को ऐसा नहीं लगेगा कि मैं उनकी अनदेखी कर रहा हूं. पूरी पार्टी को झारखंड में मैं एकजुट रखूंगा. झारखंड कांग्रेस में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के बाद अविनाश पांडे को नया प्रभारी बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात की और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है. अटकलों का बाजार गर्म है कि झारखंड कांग्रेस के 18 में से 7-8 विधायक आरपीएन के काफी करीबी हैं. इसलिए आरपीएन के बीजेपी में जाने से झारखंड कांग्रेस विधायक बगावत न कर दें, इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान पहले ही सावधान हो गया है व पार्टी को एकजुट रखने की कोशिश में लग गया.

ये भी पढ़ें- RPN सिंह के बीजेपी में जाने से नहीं टूटेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक, महागठबंधन सरकार पूरे 5 साल चलेगीः राजेश ठाकुर


अविनाश पांडे इसी महीने के आखिरी में झारखंड जाएंगे. झारखंड सरकार में जो कांग्रेस कोटे के जो मंत्री हैं. उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे. चुनावी एजेंडा पर कितना अमल हुआ, वह देखेंगे. संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी नेताओं का मंत्र देंगे. महागठबंधन सरकार में बेहतर समन्वयन रहे इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे.

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुझे अहम जिम्मेदारी दी गई है. पूरी मेहनत व ईमानदारी से झारखंड में काम करूंगा. संगठन को वहां और मजबूत बनाउंगा. पार्टी को और ताकतवर बनाना है.

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी से मिले राजेश ठाकुर और अविनाश पांडे, RPN के जाने से पार्टी में टूट न हो, उस पर हुआ मंथन

उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद गठबंधन की सरकार है. महागठबंधन सरकार में सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल रहे यह मेरी कोशिश होगी. जल्द मैं झारखंड का दौरा भी करूंगा. वहां जाकर कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी के सभी प्रमुख व वरिष्ठ नेता, सभी विधायक एवं झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से मुलाकात करूंगा.

संवाददाता शशांक के साथ झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे की बातचीत
उन्होंने कहा कि युवा से लेकर वरिष्ठ नेताओं, सबको साथ लेकर चलूंगा. सभी को तरजीह दी जाएगी. किसी भी कार्यकर्ता को ऐसा नहीं लगेगा कि मैं उनकी अनदेखी कर रहा हूं. पूरी पार्टी को झारखंड में मैं एकजुट रखूंगा. झारखंड कांग्रेस में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के बाद अविनाश पांडे को नया प्रभारी बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात की और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है. अटकलों का बाजार गर्म है कि झारखंड कांग्रेस के 18 में से 7-8 विधायक आरपीएन के काफी करीबी हैं. इसलिए आरपीएन के बीजेपी में जाने से झारखंड कांग्रेस विधायक बगावत न कर दें, इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान पहले ही सावधान हो गया है व पार्टी को एकजुट रखने की कोशिश में लग गया.

ये भी पढ़ें- RPN सिंह के बीजेपी में जाने से नहीं टूटेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक, महागठबंधन सरकार पूरे 5 साल चलेगीः राजेश ठाकुर


अविनाश पांडे इसी महीने के आखिरी में झारखंड जाएंगे. झारखंड सरकार में जो कांग्रेस कोटे के जो मंत्री हैं. उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे. चुनावी एजेंडा पर कितना अमल हुआ, वह देखेंगे. संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी नेताओं का मंत्र देंगे. महागठबंधन सरकार में बेहतर समन्वयन रहे इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2022, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.