रांची: देश भर में बढ़ रही महंगाई के विरोध में रविवार को झारखंड कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन किया. इसके तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कई राज्यों में आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में लाभ लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपए की कटोती कर यह चुनावी स्टंट किया है.
यह भी पढ़ें: Dumri By Election: सीएम के रोड शो पर बीजेपी विधायकों ने कसा तंज, कहा- विकास का काम करते तो जरूरत नहीं पड़ती
रांची में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन राजभवन के समक्ष हुआ. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व जिलाध्यक्ष सुंदरी तिर्की सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन में महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी देखी गयी.
गैस के दाम के चार्ट के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन: राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्ष 2004 में जहां महज 414 रुपया में एलपीजी सिलेंडर मिलता था. वहीं 2023 में इसकी कीमत 1150 रुपये हो गयी. अब 200 रुपये की छूट भी देकर पीएम मोदी सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता ने उनकी झूठ और फरेब को पकड़ लिया है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि अगर पीएम मोदी को रक्षा बंधन का उपहार ही बहनों को देना था, तो ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का आदेश देते. मणिपुर में कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ जो दरिंदगी हुई उस पर मुंह खोलते, मणिपुर जाते, तब कहा जाता कि पीएम मोदी संवेदनशील हैं.
राजेश ठाकुर ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस जन-जन तक जाएगी और लोगों को बताएगी कि कैसे अपने कार्यकाल के 09 वर्षों में पीएम मोदी ने देशवासियों के हितों के लिए कोई काम नहीं किया है. यह बात राज्य और देशवासियों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और उस पर नियंत्रण के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है.
'एलपीजी में 200 रुपये की कमी मोदी सरकार का जनता को घूस': पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पहले 09 वर्षो में बेतहाशा गैस और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ा कर मोदी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये सेस के रूप में कमाएं और उसको अपने आडंबर पर खर्च किये. अब जब राजस्थान, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव होने वाला है तो वह एलपीजी के दाम में 200 रुपये की कमी करके कोई राहत नहीं, बल्कि चुनावी घूस(रिश्वत) देने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि राज्य और देश की जनता मोदी के चाल को समझ चुकी है. अब वह भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 9 वर्षों में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जो 140 करोड़ देशवासियों के हित में हो.
धनबाद में भी प्रदर्शन: धनबाद कांग्रेस इकाई के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक और जिला अध्यक्ष संतोष सिंह समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़ा किया है. चुनाव के दौरान मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल व एलपीजी के दामों में कमी कर दी जाती है. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद फिर से कम की गई राशि को डबल कर दी जाती है. कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के ऊपर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
जामताड़ा में भी प्रदर्शन: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसके तहत पूरे देश भर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जामताड़ा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पुराने कोर्ट परिसर के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जमकर केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
देवघर में भी प्रदर्शन: केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में दो सौ रुपये की कटौती के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत देवघर जिला कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश के नेतृत्व में जिला कार्यालय समक्ष एकदिवसीय धरना दिया और मांग की कि रसोई गैस को विगत नौ वर्षों में किए गए दो गुना से अधिक दाम को वापस लें. एकदिवसीय धरना में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार के इस निर्णय को चुनावी स्टंट करार दिया.