रांची: बीजेपी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में है. कांग्रेस अडाणी मामले में भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी के सवाल को अब हर कांग्रेसी पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. अब कांग्रेस पोस्टकार्ड वार शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत गुरुवार (6 अप्रैल) से होगी. झारखंड प्रदेश कार्यालय में पीएम को पोस्टकार्ड अभियान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
12 दिनों में 24 जिलों की जय भारत संकल्प यात्रा: कांग्रेस अब पूरी तैयारी के साथ बीजेपी को जवाब देने के लिए मैदान में उतर रही है. भारत जोड़ो यात्रा को भले ही गैर-राजनीतिक कहा गया हो परंतु उसके भी राजनैतिक मायने थे. इसके बाद "हाथ से हाथ जोड़ो अभियान" ही झारखंड में चल रहा है. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी 12 दिनों में 24 जिलों की जय भारत संकल्प यात्रा पर हैं. अब सीधे पीएम मोदी के घर पोस्टकार्ड के माध्यम से उन सवालों को पहुंचाने की है, जिसका जवाब देने से अभी तक केंद्र की सरकार बचती रही है. गुरुवार दोपहर 1 बजे से पोस्टकार्ड लिखने का काम कांग्रेसी नेता शुरू करेंगे.
पोस्टकार्ड वार से पीएम मोदी से सवाल: गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता जाने से सभी राज्यों में कांग्रेस के नेता आंदोलन और विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड कांग्रेस भी नरेंद्र मोदी के विरोध में अब नए राजनीतिक रणनीति के साथ तैयारी में जुट गई है. पोस्टकार्ड वार से कांग्रेस पीएम मोदी से सवाल करेगी और इस बात का जवाब भी जनता के बीच लेकर जाएगी. झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय झारखंड के दौरे पर और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं.
पोस्टकार्ड अभियान के मुख्य सवाल: अडानी ने भाजपा को कितने करोड़ का फंड दिया है? आपके आधिकारिक विदेश दौरों पर अडानी को कितने ठेके मिले हैं? वह सूत्र बताएं जिसकी बदौलत आपके मित्र चंद वर्षों में 609वें नंबर से 2 रे नंबर के अमीर बन गए? देश मे महंगाई कम क्यों नहीं हो रही है, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के दाम कब घटेंगे, देश में बेरोजगार क्यों है, हर साल 02 करोड़ लोगों को रोजगार वाले वादे का क्या हुआ?