नई दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय एजेंसियों पर जमकर हमला बोला. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन ने इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. सीएम हेमंत सोरेन ने यहां मीडिया से देश और राज्य के हालात पर चर्चा की. राज्य सभा चुनाव और प्रदेश की राजनीति पर बात की. इस दौरान ईडी पर करारे प्रहार किए और उन्हें फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर एनसीबी की कार्रवाई का हवाला दिया.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनावः झारखंड से ही होगा महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम का ऐलानः हेमंत सोरेन
बता दें कि झारखंड में राज्य सभा और मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर सहयोगी दल कांग्रेस के आलाकमान से बात करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली गए हुए हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में दोनों नेताओं ने झारखंड की राजनीति के साथ, देश की राजनीति पर चर्चा की. बाद में सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से झारखंड में भाजपा से हमने सत्ता छीनी है, उससे तकलीफ है. उन्होंने इशारों में कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह narcotics control bureau (NCB) की कार्रवाई के बाद आखिरकार आर्यन को क्लीन चिट मिली, मैं जब राजनीति में नहीं था उससे जुड़े मामले के रास्ते ईडी झारखंड में घुसी है, मुझे लगता है कि मैं उसी की अगली कड़ी हूं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि करीब 20 दिन से अधिक हो गए, लेकिन ईडी को क्या मिला अभी तक न उसकी वेबसाइट पर आया है और न पब्लिक डोमेन में.
ये भी पढ़ें- झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी
यह भी जानेंः इससे पहले ईडी ने झारखंड की तत्कालीन खान सचिव आईएएस पूजा सिंघल के देशभर के कई ठिकानों पर छापामारी की थी. पूछताछ के बाद ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. कई जिलों के खनन अधिकारियों से भी ईडी ने पूछताछ की है. ईडी झारखंड में मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है. उसने रियल एस्टेट कारोबार में बड़ा निवेश करने वाले प्रेम प्रकाश से भी पूछताछ की है.