रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. फिर पुराने ईमेल से ही धमकी भरा मेल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली है. सबसे हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री को फिर उसी ईमेल से धमकी आई है, जिससे उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी.
क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोमवार को एक बार फिर से धमकी भरा ईमेल आया है. मुख्यमंत्री के सचिव राजीव अरुण एक्का के ईमेल पर धमकी भरा मेल आया है. मेल आने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना को दे दी है. 8 जुलाई को भी मुख्यमंत्री के सचिव के जी मेल एकाउंट पर धमकी भरा मेल आया था. मेल में उनके परिवार, नजदीकी कार्यकर्ता, अफसरों को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
प्रॉक्सी सर्वर से ही आया मेल
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी सीएम को प्रॉक्सी सर्वर से ही मेल आया है. मेल के जर्मनी से आने की पुष्टि अधिकारियों ने की है. हालांकि आईपी एड्रेस निकालने में साइबर थाने को परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, पूरे मामले में जर्मनी स्थित कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया गया है. बगैर वहां से सहयोग मिले मेल भेजने वाले तक पहुंचना मुश्किल है.
इसे भी पढे़ं:- ई-मेल से मिली धमकी पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, कहा- नहीं पड़ता फर्क करते रहेंगे काम
पहले से साइबर थाना कर रही जांच
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी दिए जाने के मामले में पहले से साइबर डीएसपी सुमित कुमार जांच कर रहे हैं. जांच की मॉनिटरिंग एडीजी अनिल पालटा कर रहे हैं.