ETV Bharat / state

11 सितंबर को होगा झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, कार्यकारिणी की बैठक में फैसला - ranchi news

Jharkhand Chamber of Commerce का वार्षिक चुनाव 11 सितंबर को होगा. बुधवार को अध्यक्ष धीरज तनेजा के नेतृत्व में हुई कार्यकारणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

Jharkhand Chamber of Commerce election
Jharkhand Chamber of Commerce election
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 10:35 PM IST

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज(Jharkhand Chamber of Commerce) का चुनाव 11 सितंबर को होगा. बुधवार को चैंबर भवन में हुई कार्यकारिणी की बैठक(executive meeting) में निर्णय लिया गया. कार्यकारणी की बैठक(executive meeting) में 58वीं वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को और सत्र 2022-23 का चुनाव 11 सितम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कार्यकारिणी समिति की बैठक(executive meeting) को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक आमसभा और मतदान चैंबर भवन में ही होगा. वार्षिक आमसभा का आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा. मतदान की प्रक्रिया शनिवार से ही आरंभ होगी, जो दोपहर 2 बजे से रात्रि 7 बजे तक चलेगी. रविवार, दिनांक 11 सितंबर को सुबह 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक मतदान होंगे. सदस्य अपनी सुविधानुसार कभी भी मतदान स्थल पर आकर अपना वोट दे सकते हैं. चुनाव(jharkhand chamber election ) संपन्न कराने हेतु सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया-चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा को को-चेयरमेन बनाया गया.

बुधवार की बैठक में चैंबर के वित्तीय वर्ष 2021-22 के ऑडिटेड बैलेंस शीट को कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. चैंबर अध्यक्ष ने वर्तमान कार्यकाल में प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत की ओर से मिले सहयोग के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि सदस्यों के सामूहिक योगदान से ही उन्होंने अपने कार्यकाल का आरंभ करते हुए, इस कार्यकाल को अंतिम पड़ाव तक पहुंचाया है.


वर्तमान अध्यक्ष धीरज तनेजा ने जताया आभारः बैठक के दौरान चैंबर की वर्तमान वित्तीय स्थिति को सशक्त बनाने की दिशा में गंभीर चर्चा की गई. सदस्यों द्वारा यह कहा गया कि चैंबर के प्रति व्यापार जगत का विश्वास बढ़ा है, ऐसे में आवश्यक है कि चैंबर को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में पहल की जाय. आर्थिक रूप से सशक्त होने पर ही हम अपने सदस्यों को क्वालिटी सर्विस देने में सक्षम हो पायेंगे. सदस्यों द्वारा लिखित रूप से इस प्रस्ताव को आगामी वार्षिक आमसभा में सदस्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने के लिए चैंबर अध्यक्ष को सौंपा गया. सदस्यों की भावना को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को आमसभा के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए आश्वस्त किया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से चैंबर अध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका अभिवादन किया और कहा कि आपके उत्कृष्ट योगदान से चैंबर को नई गति मिली है.

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज(Jharkhand Chamber of Commerce) का चुनाव 11 सितंबर को होगा. बुधवार को चैंबर भवन में हुई कार्यकारिणी की बैठक(executive meeting) में निर्णय लिया गया. कार्यकारणी की बैठक(executive meeting) में 58वीं वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को और सत्र 2022-23 का चुनाव 11 सितम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कार्यकारिणी समिति की बैठक(executive meeting) को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक आमसभा और मतदान चैंबर भवन में ही होगा. वार्षिक आमसभा का आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा. मतदान की प्रक्रिया शनिवार से ही आरंभ होगी, जो दोपहर 2 बजे से रात्रि 7 बजे तक चलेगी. रविवार, दिनांक 11 सितंबर को सुबह 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक मतदान होंगे. सदस्य अपनी सुविधानुसार कभी भी मतदान स्थल पर आकर अपना वोट दे सकते हैं. चुनाव(jharkhand chamber election ) संपन्न कराने हेतु सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया-चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा को को-चेयरमेन बनाया गया.

बुधवार की बैठक में चैंबर के वित्तीय वर्ष 2021-22 के ऑडिटेड बैलेंस शीट को कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. चैंबर अध्यक्ष ने वर्तमान कार्यकाल में प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत की ओर से मिले सहयोग के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि सदस्यों के सामूहिक योगदान से ही उन्होंने अपने कार्यकाल का आरंभ करते हुए, इस कार्यकाल को अंतिम पड़ाव तक पहुंचाया है.


वर्तमान अध्यक्ष धीरज तनेजा ने जताया आभारः बैठक के दौरान चैंबर की वर्तमान वित्तीय स्थिति को सशक्त बनाने की दिशा में गंभीर चर्चा की गई. सदस्यों द्वारा यह कहा गया कि चैंबर के प्रति व्यापार जगत का विश्वास बढ़ा है, ऐसे में आवश्यक है कि चैंबर को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में पहल की जाय. आर्थिक रूप से सशक्त होने पर ही हम अपने सदस्यों को क्वालिटी सर्विस देने में सक्षम हो पायेंगे. सदस्यों द्वारा लिखित रूप से इस प्रस्ताव को आगामी वार्षिक आमसभा में सदस्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने के लिए चैंबर अध्यक्ष को सौंपा गया. सदस्यों की भावना को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को आमसभा के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए आश्वस्त किया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से चैंबर अध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका अभिवादन किया और कहा कि आपके उत्कृष्ट योगदान से चैंबर को नई गति मिली है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.