रांची: ईडी के रांची जोनल ऑफिस में सेना की जमीन की अवैध तरीके से खरीद के मामले में रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ईडी ने पूछताछ की (Businessman Vishnu Agarwal questioned by ED). बुधवार को सुबह दस बजे विष्णु अग्रवाल ईडी कार्यालय पहुंचे थे. ईडी दफ्तर में विष्णु अग्रवाल से 10 घंटे तक पूछताछ हुई.
ये भी पढ़ें- रांची में सेना की जमीन खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा मामला, ED ने विष्णु अग्रवाल को भेजा समन
क्या है मामला: गौरतलब है कि सेना की करमटोली स्थित जमीन की खरीद के मामले में विष्णु अग्रवाल, जेल में बंद कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, प्रदीप बागची, रांची के पूर्व सब रजिस्टार घासीराम पिंगूआ, वर्तमान सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के ठिकानें पर ईडी ने चार नवंबर को छापेमारी की थी. बरियातू थाने में नगर निगम के बयान पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने करमटोली में 4.55 एकड़ जमीन के गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी. मामले में विष्णु अग्रवाल की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध पाई गई है, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था. बुधवार को विष्णु अग्रवाल बेहद चुपचाप तरीके से लोगों की नजरों से बचते हुए ईडी कार्यालय पहुंचे जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई.
घर और दफ्तर से बरामद कागजातों को लेकर पूछताछ: ईडी ने विष्णु अग्रवाल के घर और दफ्तर से जमीन और रियल स्टेट में निवेश संबंधी कई कागजात जब्त किए थे. रांची में बड़े पैमानें पर सेना की जमीन के अलावे खासमहल व गैरमजरूआ जमीन की खरीद में भी विष्णु अग्रवाल की भूमिका रही है. बुधवार को पूरे दिन ईडी कार्यालय में विष्णु अग्रवाल के यहां से बरामद कागजातों के संबंध में ही पूछताछ की गई. पूछताछ में कई बार वह ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में ईडी ने उनके दो वकीलों को भी जांच में सहयोग के लिए मौके पर बुलाया था.
दिन भर रही गहमागहमी, कागजातों के साथ कईयों को बुलाया: ईडी के रांची जोनल ऑफिस में बुधवार को पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. ईडी ने अलग-अलग जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े मामलों के साथ साथ सेना की जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले कई लोगों को जांच में सहयोग के लिए तलब किया था. ईडी ने सभी के कागजातों की पड़ताल की और बयान दर्ज कराया. ईडी ने विष्णु अग्रवाल के निवेश से जुड़े पहलूओं पर भी जांच शुरू कर दी है.
अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेगी ईडी: ईडी की टीम इस मामले में कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को भी रिमांड पर लेगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, बरियातू स्थित सेना की जमीन की डील में अमित अग्रवाल की भूमिका थी. उसके सहयोगी दिलीप घोष की कंपनी जगत बंधू टी स्टेट के नाम पर जमीन की डीड तैयार की गई थी. इस मामले में ईडी के द्वारा अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेने के लिए जल्द ही आवेदन दिया जाएगा. वर्तमान में अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के बाद दर्ज मनी लाउंड्रिंग के केस में अमित अग्रवाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है.