ETV Bharat / state

गरीब का बेटा योग दिवस पर अमेरिका में करेगा योग, विश्व गुरु बन रहा है भारत: रघुवर दास - etv news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को राज्यभर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुना. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ये गर्व की बात है कि योग दिवस के दिन एक गरीब का बेटा अमेरिका में योग करने जा रहा है. यह भारत के विश्व गुरू बनने का प्रतीक है.

Prime Minister Mann Ki Baat
Prime Minister Mann Ki Baat
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 1:50 PM IST

रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर मन की बात की. पीएम की प्रस्तावित विदेश यात्रा की वजह से इस बार मन की बात अंतिम रविवार से एक सप्ताह पहले की गई. इस दौरान पूरे राज्य में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी. रांची के चुटिया मंडल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मन की बात सुनी.

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने की मन की बात- कहा 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लिए हो रहा काम, सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रघुवर दास ने कहा कि हर भारतीय को जरूर 'मन की बात' सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो देश की प्रगति के लिए अच्छा काम करते हैं. इनमें किसान, महिला शक्ति, नौजवान, खिलाड़ी आदि बहुत से लोग हैं. प्रशासनिक स्तर पर हो रहे अच्छे कामों का पीएम मोदी 'मन की बात' में जिक्र करते हैं. रघुवर दास ने कहा कि 21 जून को योग जरूर करें, संयुक्त राष्ट्र में 09 साल पहले योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पीएम मोदी ने दिया था, जिसे 175 देशों ने समर्थन दिया. यह देश के लिए गर्व का विषय है कि एक गरीब का बेटा इस वर्ष अमेरिका में योग करेगा, यह विश्व गुरु बनने की ओर उन्मुख भारत की मिसाल है. प्रधानमंत्री ने हमें बताया है कि कोई तानाशाह देश में फिर से आपातकाल लगाने की हिम्मत ना जुटा सके, इसके लिए हमें जागरूक रहना होगा.

'मन की बात' के दौरान पीएम मोदी की बड़ी बातें:

  1. अपने 'मन की बात' में पीएम मोदी ने बंजर जमीन पर वन लगाने की मियावाकी तकनीक और भारत में इस तकनीक से हो रहे बदलाव का जिक्र किया. मियावाकी जंगल उगाने की तकनीक को महत्वपूर्ण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी धरती और प्रकृति को हरा भरा बनाने में यह महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है.
  2. पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कहा कि इन दिनों जम्मू कश्मीर की खूब चर्चा हो रही है. कभी G20 के लिए तो कभी पर्यटकों की बढ़ती संख्या चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन दूध की कमी से जूझते जम्मू कश्मीर के बारामूला सहित अन्य इलाकों में वहां के लोग श्वेत क्रांति के अगुआ बने हैं. इशरत नबी द्वारा किये गए प्रयास और उनके मीर सिस्टर डेयरी फार्म और वसीम का भी पीएम ने जिक्र किया जो क्रमश 150 -200 लीटर दूध की बिक्री हर दिन करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों की मेहनत की वजह से बारामूला में साढे़ पांच लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है.
  3. पीएम मोदी ने जून महीने में खेल के क्षेत्र में देश के विश्व फलक पर बेहतर प्रदर्शन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई जगह से खुशखबरी आयी है. हॉकी में हमें जीत मिली है, जूनियर शूटिंग में जीत मिली है, एशियन अंडर 20 एथलेटिक्स में 45 में टॉप 03 में भारत था. उन्होंने कहा कि पहले भारत पदक तालिका में इस तरह ऊंचाई पर नहीं दिखता था. पीएम ने कहा कि आज भारत ने कई जगहों पर अपना परचम लहराया है, अंडर 17 वीमेन कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटीज गेम में 11 रिकॉर्ड टूटे हैं.
  4. विश्व योग दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अभी तक योग से नहीं जुड़े हैं, उनके लिए 21 जून का स्वर्णिम मौका है. 21 जून को योग से निरोग रहने का संकल्प लेने का मौका है.
  5. पीएम मोदी ने अपने मन की बात में 20 जून की ऐतिहासिक रथयात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश के अलग अलग क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. देशभर के हर समाज के लोग इसमें एक साथ जुटते हैं, यह एक भारत नेक भारत का भी मैसेज देता है.
  6. पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों देश भर के राजभवनों में हो रहे कई तरह के इवेंट्स सुखद अनुभूति देते हैं. टीबी उन्मूलन से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, सिक्किम, गोवा सहित कई राज्यों के स्थापना दिवस कार्यक्रम देश भर के राजभवनों में मनाया गया यह 'एक भारत' का संदेश देता है.
  7. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. हम संविधान को सर्वोपरि मानते हैं, लेकिन इसी देश में 25 जून को इमरजेंसी थोपी गयी थी. वह काला दिन था, जिस तरह से उस दौरान यातनाएं दी गयी, आज भी मन सिहर उठता है. पीएम ने कहा कि आपातकाल पर बहुत सी पुस्तकें लिखी गयी हैं, मैंने भी 'संघर्ष में गुजरात' लिखी है. पीएम ने कहा कि हाल ही एक और पुस्तक इमरजेंसी पर आई है. उसे भी जरूर पढ़ें.

रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर मन की बात की. पीएम की प्रस्तावित विदेश यात्रा की वजह से इस बार मन की बात अंतिम रविवार से एक सप्ताह पहले की गई. इस दौरान पूरे राज्य में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी. रांची के चुटिया मंडल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मन की बात सुनी.

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने की मन की बात- कहा 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लिए हो रहा काम, सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रघुवर दास ने कहा कि हर भारतीय को जरूर 'मन की बात' सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो देश की प्रगति के लिए अच्छा काम करते हैं. इनमें किसान, महिला शक्ति, नौजवान, खिलाड़ी आदि बहुत से लोग हैं. प्रशासनिक स्तर पर हो रहे अच्छे कामों का पीएम मोदी 'मन की बात' में जिक्र करते हैं. रघुवर दास ने कहा कि 21 जून को योग जरूर करें, संयुक्त राष्ट्र में 09 साल पहले योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पीएम मोदी ने दिया था, जिसे 175 देशों ने समर्थन दिया. यह देश के लिए गर्व का विषय है कि एक गरीब का बेटा इस वर्ष अमेरिका में योग करेगा, यह विश्व गुरु बनने की ओर उन्मुख भारत की मिसाल है. प्रधानमंत्री ने हमें बताया है कि कोई तानाशाह देश में फिर से आपातकाल लगाने की हिम्मत ना जुटा सके, इसके लिए हमें जागरूक रहना होगा.

'मन की बात' के दौरान पीएम मोदी की बड़ी बातें:

  1. अपने 'मन की बात' में पीएम मोदी ने बंजर जमीन पर वन लगाने की मियावाकी तकनीक और भारत में इस तकनीक से हो रहे बदलाव का जिक्र किया. मियावाकी जंगल उगाने की तकनीक को महत्वपूर्ण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी धरती और प्रकृति को हरा भरा बनाने में यह महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है.
  2. पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कहा कि इन दिनों जम्मू कश्मीर की खूब चर्चा हो रही है. कभी G20 के लिए तो कभी पर्यटकों की बढ़ती संख्या चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन दूध की कमी से जूझते जम्मू कश्मीर के बारामूला सहित अन्य इलाकों में वहां के लोग श्वेत क्रांति के अगुआ बने हैं. इशरत नबी द्वारा किये गए प्रयास और उनके मीर सिस्टर डेयरी फार्म और वसीम का भी पीएम ने जिक्र किया जो क्रमश 150 -200 लीटर दूध की बिक्री हर दिन करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों की मेहनत की वजह से बारामूला में साढे़ पांच लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है.
  3. पीएम मोदी ने जून महीने में खेल के क्षेत्र में देश के विश्व फलक पर बेहतर प्रदर्शन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई जगह से खुशखबरी आयी है. हॉकी में हमें जीत मिली है, जूनियर शूटिंग में जीत मिली है, एशियन अंडर 20 एथलेटिक्स में 45 में टॉप 03 में भारत था. उन्होंने कहा कि पहले भारत पदक तालिका में इस तरह ऊंचाई पर नहीं दिखता था. पीएम ने कहा कि आज भारत ने कई जगहों पर अपना परचम लहराया है, अंडर 17 वीमेन कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटीज गेम में 11 रिकॉर्ड टूटे हैं.
  4. विश्व योग दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अभी तक योग से नहीं जुड़े हैं, उनके लिए 21 जून का स्वर्णिम मौका है. 21 जून को योग से निरोग रहने का संकल्प लेने का मौका है.
  5. पीएम मोदी ने अपने मन की बात में 20 जून की ऐतिहासिक रथयात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश के अलग अलग क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. देशभर के हर समाज के लोग इसमें एक साथ जुटते हैं, यह एक भारत नेक भारत का भी मैसेज देता है.
  6. पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों देश भर के राजभवनों में हो रहे कई तरह के इवेंट्स सुखद अनुभूति देते हैं. टीबी उन्मूलन से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, सिक्किम, गोवा सहित कई राज्यों के स्थापना दिवस कार्यक्रम देश भर के राजभवनों में मनाया गया यह 'एक भारत' का संदेश देता है.
  7. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. हम संविधान को सर्वोपरि मानते हैं, लेकिन इसी देश में 25 जून को इमरजेंसी थोपी गयी थी. वह काला दिन था, जिस तरह से उस दौरान यातनाएं दी गयी, आज भी मन सिहर उठता है. पीएम ने कहा कि आपातकाल पर बहुत सी पुस्तकें लिखी गयी हैं, मैंने भी 'संघर्ष में गुजरात' लिखी है. पीएम ने कहा कि हाल ही एक और पुस्तक इमरजेंसी पर आई है. उसे भी जरूर पढ़ें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.