रांचीः देश में कोरोना टीकाकरण शुरू होने का 16 जनवरी को एक साल पूरा हो गया है. एक साल के अंदर देश में करीब 158 करोड़ टीकाकरण को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए झारखंड भाजपा ने संवाददाता सम्मेलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की तारीफ हो रही है. अब IMF, WHO, WTO और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन भी पीएम मोदी के नेतृत्व में चले कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की तारीफ कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल ने लगाई सियासी आग! सब्सिडी मिलने से पहले ही शुरू हुई राजनीति
राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर कई संदर्भों के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में चले टीकाकरण अभियान की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश में टीकाकरण अभियान की सफलता में रोड़े अटकाए. राहुल गांधी, पी चिदंबरम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई बड़े नेताओं के उस समय दिए गए बयान का जिक्र करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी ने बिना इसकी परवाह किए फैसले लिए और आज नतीजा यह है कि विकसित देशों को भी हमने पीछे छोड़ दिया है. दीपक प्रकाश ने पूर्व में बने कई वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में इन टीकों को भारत मे आने में वर्षों लग जाते थे जबकि मोदी की सरकार में साहसिक प्रयास से रिकॉर्ड समय में कोरोना का टीका बनाकर भारत ने अपनी प्रतिभा साबित कर दी.
झारखंड बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधाः झारखंड में कोरोना टीकाकरण की धीमी गति और कांग्रेस शासित राज्यों में टीके की बड़ी संख्या में बर्बादी का आरोप लगाते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की सरकार जहां कोरोना प्रबंधन में फेल साबित हुई है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी दुनिया को इसका लोहा मनवाया है. अपने देश के साथ-साथ बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन देकर मदद पहुंचाई है.
CAG की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए संवाददाता सम्मेलन में गोड्डा से भाजपा विधायक अमित मंडल में कहा कि राज्य की हेमंत सरकार में झारखंड आर्थिक अस्थिरता की ओर बढ़ गया है. सकल घरेलू उत्पाद सहित सभी मानकों पर राज्य पिछड़ गया है. राजकोषीय घाटा बढ़ता जा रहा है, स्थिति ऐसी आनेवाली है कि सरकार को अपने कर्मचारियों को वेतन तक के पैसे के लिए कर्ज लेना होगा. आगे उन्होंने कहा कि रेवेन्यू कम आ रहा है, अवैध खनन और अन्य कार्य जोरों पर है, ऐसे में बजट की राशि भी सरकार सही से खर्च नहीं कर पा रही है. वितीय वर्ष के अंतिम क्वार्टर में बजट का 64% राशि खर्च करने के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट की तैयारी चल रही है.