रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मोदी सरकार के नौ सालों की उपलब्धि और केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत रांची में लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने न केवल मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, बल्कि अगली बार फिर केंद्र में बीजेपी सरकार बनाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा.
ये भी पढ़ें-चुनाव चाहे जब हो जेएमएम तैयार, बीजेपी का भी सिलेबस पूरा
मिशन 2024 की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी भाजपाः मिशन 2024 को लेकर भाजपा के द्वारा इन दिनों महाजनसंपर्क चलाया जा रहा है. महाजनसंपर्क अभियान के तहत झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी मंगलवार को राजधानी रांची में लोगों के घर पहुंच कर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने विशिष्टजनों से मुलाकात कर मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. वहीं तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए सहयोग की अपील की.
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने जनसंपर्क कर लोगों से मांगा सहयोगः बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हातमा बस्ती स्थित पाहन जगलाल उरांव के घर से की. उसके बाद पुरानी रांची में अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक अतुल केरकेट्टा, हिंदपीढ़ी में पूर्व चेंबर अध्यक्ष अरुण बुधिया और गंगानगर में व्यवसायी अमीर राय से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ कामकाज पर विस्तार से चर्चा हुई और देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने के लिए सहयोग का आग्रह किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धि से संबंधित बुकलेट को भी इन लोगों को सौंपा और इसे अपने आस-पड़ोस, सगे-संबंधियों और मित्रों तक जानकारी देने का आग्रह किया है.
मोदी सरकार सर्वव्यापी के साथ सर्वस्पर्शी के लिए संकल्पित हैः बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी विकास के लिए समर्पित है. मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. देश के दलित, आदिवासी, वंचित समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है. देश में न सिर्फ सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है, बल्कि देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित हुई हैं.
मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुईः लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि अब भारत आंखें झुका कर नहीं, बल्कि आंखें मिलाकर दुनिया से बात करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सांस्कृतिक गौरव लौटा है. आज दुनिया उम्मीदों के साथ भारत की ओर देख रही है. विश्व में तिरंगे की ताकत को लोग अब महसूस करने लगे हैं. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने दावा किया कि तीव्र गति से विकास के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बने, इसके लिए जनता पूरी तरह से तैयार है. डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, राकेश भास्कर, महामंत्री वरुण साहू और बलराम सिंह उपस्थित थे.