ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह में बोले केंद्रीय राज्य मंत्री, हम नहीं करते भेदभाव, फैलाया जा रहा भ्रम - झारखंड में नगर निकाय चुनाव

झारखंड बीजेपी की ओर से रांची में पंचायती राज जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के आला नेताओं के द्वारा पिछले पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मानित (Jharkhand BJP honored panchayat representatives) किया गया.

Jharkhand BJP honored panchayat representatives in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 5:05 PM IST

रांचीः झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया (Jharkhand BJP honored panchayat representatives). राजधानी के हरमू मैदान में पंचायती राज जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह नाम से आयोजित सम्मान समारोह में भारी संख्या में बीजेपी समर्थित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं.


ये भी पढ़ेंः झारखंड के पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थकों का है बहुमत, 18 अक्टूबर को पार्टी करेगी सम्मानित


स्वामित्व योजना को लेकर राज्य सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्रीः केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने झारखंड में स्वामित्व योजना को राज्य सरकार के द्वारा लटकाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि केंद्र से राज्य सरकार को भरपूर आर्थिक सहायता मिलती है और केंद्र किसी तरह का भेदभाव नहीं करता है. मगर झारखंड में जिस तरह से स्वामित्व योजना को लेकर भ्रम फैलाया गया है, उससे यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के जरिए सेटेलाइट से सर्वे कर राज्य की जनता को प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा. लेकिन यहां की सरकार ने इसे रोक रखा है.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग से राज्य को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पिछले 2 वर्ष में 2900 करोड़ मिल चुके हैं. वहीं आने वाले 3 वर्षों में कुल मिलाकर आठ हजार करोड़ रुपया मिलेंगे. राज्य सरकार इन पैसों को ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च करेगी जिसके लिए केंद्र सरकार पूरी सहायता कर रही है. मगर राज्य सरकार ना तो इन जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण करवा पाती है और ना ही पैसा खर्च करवा पाती है. जबकि केंद्र से प्रशिक्षण के लिए पैसा दिया जाता है. अपनी मनमानी से राज्य पैसा खर्च करना चाहेगा वो नहीं चलेगा.

बाबूलाल और रघुवर दास ने साधा निशानाः पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से खचाखच भरे सभास्थल को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम रघुवर दास ने अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उनके समय ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता में था, मगर वर्तमान सरकार में हर जगह लूट खसोट का बोलबाला है.

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते दिखे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम राज्य में यह है कि भ्रष्टाचारियों का कनेक्शन मुख्यमंत्री आवास तक है. उन्होंने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने का आह्वान करते हुए मिशन 2024 को लेकर तैयार रहने को कहा. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधित करते हुए इतनी संख्या में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थकों के विजयी होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि करीब 5300 जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं जिनका अभिनंदन है.

रांचीः झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया (Jharkhand BJP honored panchayat representatives). राजधानी के हरमू मैदान में पंचायती राज जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह नाम से आयोजित सम्मान समारोह में भारी संख्या में बीजेपी समर्थित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं.


ये भी पढ़ेंः झारखंड के पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थकों का है बहुमत, 18 अक्टूबर को पार्टी करेगी सम्मानित


स्वामित्व योजना को लेकर राज्य सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्रीः केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने झारखंड में स्वामित्व योजना को राज्य सरकार के द्वारा लटकाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि केंद्र से राज्य सरकार को भरपूर आर्थिक सहायता मिलती है और केंद्र किसी तरह का भेदभाव नहीं करता है. मगर झारखंड में जिस तरह से स्वामित्व योजना को लेकर भ्रम फैलाया गया है, उससे यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के जरिए सेटेलाइट से सर्वे कर राज्य की जनता को प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा. लेकिन यहां की सरकार ने इसे रोक रखा है.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग से राज्य को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पिछले 2 वर्ष में 2900 करोड़ मिल चुके हैं. वहीं आने वाले 3 वर्षों में कुल मिलाकर आठ हजार करोड़ रुपया मिलेंगे. राज्य सरकार इन पैसों को ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च करेगी जिसके लिए केंद्र सरकार पूरी सहायता कर रही है. मगर राज्य सरकार ना तो इन जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण करवा पाती है और ना ही पैसा खर्च करवा पाती है. जबकि केंद्र से प्रशिक्षण के लिए पैसा दिया जाता है. अपनी मनमानी से राज्य पैसा खर्च करना चाहेगा वो नहीं चलेगा.

बाबूलाल और रघुवर दास ने साधा निशानाः पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से खचाखच भरे सभास्थल को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम रघुवर दास ने अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उनके समय ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता में था, मगर वर्तमान सरकार में हर जगह लूट खसोट का बोलबाला है.

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते दिखे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम राज्य में यह है कि भ्रष्टाचारियों का कनेक्शन मुख्यमंत्री आवास तक है. उन्होंने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने का आह्वान करते हुए मिशन 2024 को लेकर तैयार रहने को कहा. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधित करते हुए इतनी संख्या में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थकों के विजयी होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि करीब 5300 जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं जिनका अभिनंदन है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.