ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा विपक्ष को भेड़ियों का झुंड बताए जाने पर बिफरी भाजपा, जानिए क्या दी प्रतिक्रिया - झारखंड न्यूज

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा विपक्ष को भेड़िया कहने पर झारखंड बीजेपी ने निंदा की है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. BJP targeted CM Hemant Soren.

Jharkhand BJP condemns CM Hemant Soren for calling opposition wolves
सीएम हेमंत सोरेन द्वारा विपक्ष को भेड़िया कहने पर झारखंड बीजेपी ने निंदा की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 7:30 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा विपक्ष को भेड़िया कहने पर झारखंड बीजेपी ने निंदा की

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को भेड़ियों का झुंड बताए जाने पर झारखंड बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की सफलता से मुख्यमंत्री घबरा गए हैं. उनको आभास होने लगा है कि आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी और उनकी जमीन खिसकने वाली है, ऐसे में मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- सीएम का विपक्ष पर प्रहार: ये भेड़िया की तरह झुंड बनाकर अकेला मुख्यमंत्री को पाकर एकसाथ टूट पड़ा है- हेमंत सोरेन

बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी का मानना है कि इंडिया घटक दल ही भेड़ियों का झुंड है. प्रदीप सिन्हा ने सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस जो इस सरकार में सहकर्मी है, उनसे पूछना चाहिए की जो मेनिफेस्टो में वादा किया गया था उसे क्यों नहीं पूरा किया जा रहा है मगर कांग्रेस पिछलग्गू बन कर रह गई है. ईडी की चिट्ठी का हवाला देते हुए बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि करीब एक वर्ष से 10 मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. मुख्यमंत्री के पास फाइल यूं ही क्यों पड़ी हुई है. इस चुप्पी के पीछे लगता है कि निहित स्वार्थ है जिस वजह से फाइल पड़ी हुई है. ऐसे में जब कभी भी ईडी का समन भेजा जाता है तो आदिवासी की भावनाओं को आगे कर मुख्यमंत्री एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने लगते हैं.

क्या कहा मुख्यमंत्री नेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सारठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोला था. सीएम ने कहा था कि विपक्ष झूठ फैलाकर हमें भ्रष्टाचारी कहता है भेड़ियों का झुंड हमें दबा नहीं सकता क्योंकि आप लोग मेरे साथ हैं. सरकार राज्य को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है मगर विपक्ष षड्यंत्रकारी हैं जो हिंदू-मुस्लिम का जहर लोगो में घोलते हैं. हिंदू-मुस्लिम करने से देश के लोगों को पेट नहीं भरता है.

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा विपक्ष को भेड़िया कहने पर झारखंड बीजेपी ने निंदा की

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को भेड़ियों का झुंड बताए जाने पर झारखंड बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की सफलता से मुख्यमंत्री घबरा गए हैं. उनको आभास होने लगा है कि आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी और उनकी जमीन खिसकने वाली है, ऐसे में मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- सीएम का विपक्ष पर प्रहार: ये भेड़िया की तरह झुंड बनाकर अकेला मुख्यमंत्री को पाकर एकसाथ टूट पड़ा है- हेमंत सोरेन

बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी का मानना है कि इंडिया घटक दल ही भेड़ियों का झुंड है. प्रदीप सिन्हा ने सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस जो इस सरकार में सहकर्मी है, उनसे पूछना चाहिए की जो मेनिफेस्टो में वादा किया गया था उसे क्यों नहीं पूरा किया जा रहा है मगर कांग्रेस पिछलग्गू बन कर रह गई है. ईडी की चिट्ठी का हवाला देते हुए बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि करीब एक वर्ष से 10 मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. मुख्यमंत्री के पास फाइल यूं ही क्यों पड़ी हुई है. इस चुप्पी के पीछे लगता है कि निहित स्वार्थ है जिस वजह से फाइल पड़ी हुई है. ऐसे में जब कभी भी ईडी का समन भेजा जाता है तो आदिवासी की भावनाओं को आगे कर मुख्यमंत्री एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने लगते हैं.

क्या कहा मुख्यमंत्री नेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सारठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोला था. सीएम ने कहा था कि विपक्ष झूठ फैलाकर हमें भ्रष्टाचारी कहता है भेड़ियों का झुंड हमें दबा नहीं सकता क्योंकि आप लोग मेरे साथ हैं. सरकार राज्य को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है मगर विपक्ष षड्यंत्रकारी हैं जो हिंदू-मुस्लिम का जहर लोगो में घोलते हैं. हिंदू-मुस्लिम करने से देश के लोगों को पेट नहीं भरता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.