रांचीः झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को दूसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर विधायकों ने जनता से जुड़े मुद्दों पर प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचा. इसमें विपक्षी दल भाजपा के विधायक तो शामिल ही रहे, सत्तारूढ़ महागठबंधन की सहयोगी सीपीआई के विधायक ने भी सुर मिलाया. सीपीआई एमएल विधायक विनोद कुमार सिंह ने जेपीएससी, पंचायत सचिव सखी मंडल सहित कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया तो बीजेपी विधायक अमित मंडल ने सदन के बाहर ब्लड पर सरचार्ज वसूले जाने का विरोध किया. अमित मंडल ने खून की बोतल साथ लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-JPSC Controversy पर गरमाई झारखंड की सियासत, सदन के बाहर से भीतर तक विपक्ष का हल्लाबोल
सीपीआईएमएल के विधायक विनोद कुमार सिंह ने सदन के बाहर जेपीएससी, पंचायत सचिव और सखी मंडल से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जेपीएससी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को मुखर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर भी हम इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे. विधायक ने कहा कि राज्य में अभ्यर्थी अपने अधिकार को लेकर सड़कों पर बैठे हुए हैं. विधायक ने कहा कि चाहे जेपीएससी के अभ्यर्थी हों या फिर पंचायत सचिव या फिर सखी मंडल सरकार किसी की समस्या का समाधान करने के लिए कदम नहीं उठा रही है.
इधर, विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं बीजेपी के विधायक अमित मंडल ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार चमड़े का सिक्का चलाना चाहती है, सरकार इतना गिर चुकी है कि खून से कमाई कर रही है. सरकार अपनी गलत नीतियों को जनता पर थोपना चाह रही है, ब्लड सर चार्ज के नाम पर पैसा वसूलने का काम कर रही है. इन तमाम मुद्दों को लेकर सदन के बाहर और अंदर आवाज उठाई जाएगी.
बीजेपी विधायक का अनोखा प्रदर्शन
शीतकालीन सत्र 2021 के दूसरे दिन भाजपा विधायक अमित मंडल ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. ब्लड सरचार्ज के विरोध में मंडल ने खून की बोतल लेकर प्रदर्शन किया.