रांची: राजधानी रांची के जेल में बंद अमन साहू गिरोह का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. अमन गिरोह के मयंक सिंह के द्वारा अरगोड़ा के एक कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को धमकी दी गई है कि उसके उजले रंग की सफारी को खून से लाल कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: फरार मनोज मुंडा पर एक लाख का इनाम घोषित, भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड का है आरोपी, पोस्टर जारी
क्या है पूरा मामला?
अरगोड़ा के रहने वाले नागेंद्र कुमार सैनी ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि मयंक सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर तीन अक्टूबर की आधी रात को व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर मेरे परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी गई. मयंक सिंह के द्वारा 4 अक्टूबर को भी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कई बार उन्हें धमकी दी गई. 3 अक्टूबर को व्हाट्सएप मैसेज में मयंक के द्वारा लिखा गया कि नरेंद्र जी मैं मयंक सिंह बोल रहा हूं अमन साहू गिरोह से. बॉस का आदेश है कि आपको दो करोड़ की रंगदारी देना है नहीं तो ठोक देंगे. तुम्हारा काम रांची के गोविंदपुर, दलादली और हजारीबाग में चल रहा है. तुम्हारा एक बेटा भी है उसका भी ख्याल रखना नहीं तो तेरे व्हाइट सफारी को तेरे खून से रेड कर दूंगा. तेरे पास 2 दिन का समय है. जल्दी से पेमेंट करो.
हर दिन आ रही धमकी
नागेंद्र कुमार सैनी ने मयंक सिंह के द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज की पूरी जानकारी पुलिस को दी है. जिसमें 3 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक कई बार रंगदारी के लिए मैसेज किया गया है. नगेंद्र कुमार के अनुसार उन्होंने मैसेज देखने के बाद भी उस पर कोई रिप्लाई नहीं किया लेकिन उधर से लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी और पैसे नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी मिलती रही.
पहले जमीन का कारोबार था
नागेंद्र कुमार सैनी के द्वारा पुलिस से गुहार लगाई गई है कि वह उनके और उनके परिवार की रक्षा करें , नागेंद्र के अनुसार मैसेज और कॉल की वजह से उनका पूरा परिवार दहशत में है साथ ही किसी अनिष्ट की आशंका से पूरा परिवार व्याकुल है. नगेंद्र के अनुसार उनका रांची के रातू इलाके में कुछ लोगों से संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा है जो लोग उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से लगातार क्षति पहुंचाते रहें है.नागेंद्र के अनुसार रातू इलाके में ही कुछ वर्ष पूर्व वह जमीन के कारोबार कर रहे थे ,लेकिन वर्तमान समय में वह जमीन के कारोबार से भी अलग हो चुके हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मामला सामने आने के बाद अरगोड़ा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. अब तक की जानकारी में यह बात सामने आई है कि रंगदारी की रकम जिस नंबर से मांगी गई है वह वर्चुअल नंबर है. हालांकि, पुलिस अभी रंगदारी मांगने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.