रांची: राजधानी रांची सहित देशभर में जेईई मेन परीक्षा छह अप्रैल से शुरू हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा के लिए रांची में आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढे़ं-'IIT- JEE की परीक्षा में बदलाव की जरूरत, लेकिन राज्य की स्थानीय नीति का रखा जाए ख्याल'
रांची में पहले दिन की परीक्षा में शामिल होंगे 1150 विद्यार्थीः पहले दिन रांची सेंटर पर लगभग 1150 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. रांची के अलावा छह अप्रैल को होनेवाली जेईई मेन परीक्षा के लिए जमशेदपुर, हजारीबाग, दुमका, धनबाद, देवघर, बोकारो और कोडरमा में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छह अप्रैल के बाद आठ, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को भी जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी. अप्रैल सत्र की इस परीक्षा में देश भर से करीब नौ लाख, 40 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे.
आधा घंटा लेट पहुंचे तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश हो जाएगा बंदः एनटीए द्वारा मिले निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा और परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों में एंट्री बंद कर दी जाएगी. हालांकि प्रावधान के अनुसार निःशक्त स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
जूता पहनकर नहीं दे सकेंगे जेइइ मेंस की परीक्षाः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित हो रही जेईई मेन परीक्षा में विद्यार्थियों को जूता पहन कर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी गई है. यानी जूता पहनने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर डिजिटल उपकरण, ज्वेलरी,पर्स, बेल्ट आदि पहन कर आने की मनाही की गई है.
एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट और आधार कार्ड लाना अनिवार्यः विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट फॉर्म जमा किए गए फोटो की दो कॉपी और पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड लेकर पहुंचना होगा. यदि आधार कार्ड लेकर परीक्षार्थी नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और स्वयं की तस्वीर लगाकर ले जाना होगा. साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षक के सामने हस्ताक्षर करने होंगे.
परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जाएगा पालनः परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स के लिए थ्री लेयर मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्देश दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने साथ पारदर्शी पेन, सेनीटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल साथ में ले जाने की अनुमति जरूर प्रदान की है. इसके अलावा स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को रफ कार्य के लिए रफ सीट उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे परीक्षा के बाद उन्हें सौंपना होगा.