रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के भीतर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बड़ी पार्टी हो या छोटी पार्टी सभी आगामी चुनाव को लेकर अपनी पृष्टभूमि की तैयारी में जुट गई है. जेडीयू ने भी चुनाव को लेकर आपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने 14 सीटों पर अपने संभावित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर जेडीयू लगातार पूरे प्रदेश में विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ, रघुवर दास को बताया 'वन मैन शो'
सभी विधानसभा सीटों पर जेडीयू लड़ेगी चुनाव
झारखंड जेडीयू के उपाध्यक्ष केएन मिश्रा ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे राज्य में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. जिसके तहत राज्यभर में जेडीयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं का जुटान कर उन्हें बूथस्तर पर चुनाव की तैयारियों के लिए जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जेडीयू 81 सीटों पर पहली बार अकेले चुनाव लड़ रहा है. इससे पहले जेडीयू ने अन्य पार्टियों के साथ हाथ मिलाकर राज्य में चुनाव लड़ा है.
इसे भी पढ़ें:- बीजेपी विधायक और सांसद के खिलाफ यौन शोषण मामले में कांग्रेस ने लिया बीजेपी को आड़े हाथों, BJP ने किया बचाव
जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सभी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए जेडीयू ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसीलिए अन्य पार्टियों से पहले जेडीयू ने अपने संभावित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, ताकि अंतिम समय में सिर्फ वोट पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.
गौरतलब है कि झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में जेडीयू सरकार में होने के कारण झारखंड में भी अपना दबदबा बनाना चाहता है. इसको लेकर झारखंड जेडीयू ने पूरे जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की तरह झारखंड में जेडीयू कितनी पकड़ बना सकती है.