ETV Bharat / state

जातिगत जनगणना पर मांग तेज, राज्यपाल से मिलेगा झारखंड जेडीयू - JDU demand on caste census

झारखंड प्रदेश जेडीयू ने जातिगत जनगणना को लेकर राज्य सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. जेडीयू ने कानून व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार पर हमले किए हैं.

Demand intensified on caste census
जातिगत जनगणना पर मांग तेज
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 2:20 PM IST

रांची: जातिगत जनगणना को लेकर मांग तेज होती जा रही है. झारखंड जेडीयू ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बिल पास कराकर केंद्र सरकार के पास भेजने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में दिसंबर में होंगे तीसरी बार पंचायत चुनाव, मंत्री ने कहा- अंतिम चरण में तैयारी

जेडीयू का जातिगत जनगणना की मांग

झारखंड प्रदेश जनता दल यू(JDU) ने केंद्र सरकार से 2021 की जनगणना में जातिगत जनगणना को शामिल करने की मांग की है. जेडीयू के प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार ने कहा है कि जातिगत जनगणना होने से राज्य और देश के सभी वर्गों के लोगों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और उसके आधार पर विकास की योजनाएं बनाने में सुविधा होगी.

देखें वीडियो

सर्वदलीय बैठक की मांग

जेडीयू ने इस मुद्दे पर झारखंड की हेमंत सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर जातिगत जनगणना को पास कराने के लिए राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात हो रही है. ऐसे में जेडीयू का मानना है कि इस कानून से जनसंख्या को नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिलेगी बल्कि महिलाओं को शिक्षित और जागरूक करने से जनसंख्या नियंत्रित किया जा सकता है.

राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खराब

जदयू के प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार ने झारखंड की कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं, प्रशासन का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. श्रवण कुमार ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर जेडीयू का एक शिष्टमंडल जल्द ही राज्यपाल से मिलकर हस्तक्षेप करने का आग्रह करेगा.

रांची: जातिगत जनगणना को लेकर मांग तेज होती जा रही है. झारखंड जेडीयू ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बिल पास कराकर केंद्र सरकार के पास भेजने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में दिसंबर में होंगे तीसरी बार पंचायत चुनाव, मंत्री ने कहा- अंतिम चरण में तैयारी

जेडीयू का जातिगत जनगणना की मांग

झारखंड प्रदेश जनता दल यू(JDU) ने केंद्र सरकार से 2021 की जनगणना में जातिगत जनगणना को शामिल करने की मांग की है. जेडीयू के प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार ने कहा है कि जातिगत जनगणना होने से राज्य और देश के सभी वर्गों के लोगों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और उसके आधार पर विकास की योजनाएं बनाने में सुविधा होगी.

देखें वीडियो

सर्वदलीय बैठक की मांग

जेडीयू ने इस मुद्दे पर झारखंड की हेमंत सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर जातिगत जनगणना को पास कराने के लिए राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात हो रही है. ऐसे में जेडीयू का मानना है कि इस कानून से जनसंख्या को नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिलेगी बल्कि महिलाओं को शिक्षित और जागरूक करने से जनसंख्या नियंत्रित किया जा सकता है.

राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खराब

जदयू के प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार ने झारखंड की कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं, प्रशासन का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. श्रवण कुमार ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर जेडीयू का एक शिष्टमंडल जल्द ही राज्यपाल से मिलकर हस्तक्षेप करने का आग्रह करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.