रांची/दिल्लीः रविवार को नई दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के आवास पर अहम बैठक हुई. जिसमें नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, झारखंड जदयू अध्यक्ष सालखन मुर्मू, झारखंड जदयू प्रभारी रामसेवक सिंह शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस साल के आखिरी में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- नहीं थम रही लालू यादव की परेशानी, RIMS में पानी के बाद बिजली पर भी आफत
झारखंड में जदयू का बीजेपी से गठबंधन नहीं होगा. जदयू दिल्ली, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी उतरेगी और इन राज्यों में बीजेपी से उसका गठबंधन नहीं होगा. बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड जदयू के नेताओं को मजबूती से चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान नीतीश कुमार की मौजूदगी में 4 नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ली. जिनमें जेवीएम नेता प्रवीण सिंह, शहीद हसन, हरेलाल महतो, इरफान खान शामिल हैं.