ETV Bharat / state

Saryu Banna Fight: बन्ना गुप्ता के नोटिस पर सरयू राय का जवाब, कहा- गलथेथरई कर रहे हैं मंत्री, कोर्ट जाने की दी चुनौती - सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच वार

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच वार और पलटवार जारी है. बर्तमान में प्रतिबंधित पिस्टल रखने के मामले में सरयू को मानहानि का नोटिस भेजा है.

Jharkhand Health Minister Banna Gupta
जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:29 PM IST

Updated : May 4, 2023, 7:08 AM IST

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और निर्दलीय विधायक सरयू राय के बीच का विवाद दिन-व-दिन गहराता जा रहा है. प्रतिबंधित पिस्टल रखने के सरयू राय के आरोप पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश कुमार झा के माध्यम से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है. इस पर सरयू राय ने जवाब सार्वजनिक किया है. उन्होंने नोटिस के साथ-साथ ग्लॉक पिस्टल क्यों प्रतिबंधित है? इससे जुड़ा भारत सरकार का सर्कुलर साझा किया है.

ये भी पढ़ें: सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच का विवाद और गहराया, मंत्री ने भेजा मानहानि का नोटिस

सरयू राय ने लिखा है कि सर्कुलर के अंतिम कंडिका पढ़कर कोई भी समझ जाएगा कि ग्लॉक का 44 और 21 दोनों प्रतिबंधित है. और यह जिसके पास है. उसे जब्त कर सरकारी मालखाना में जमा करने का निर्देश है. उल्लेखनीय है कि निर्माता कम्पनी काउंटर मेजर टेक्नोलोजी का देश में कोलकाता का जे बिस्वास एंड कंपनी एकमात्र डीलर है.

सरयू राय का कहना है कि वकालती नोटिस में बाकी जो बातें कही गई हैं और जिस तरह के तर्क दिए गए हैं वे गलथेथरई हैं, बकवास हैं. ऐसी नोटिस की जगह कूड़ेदान में है. जहां तक इनके पहले मानहानि मुकदमे की बात है तो आजतक मुझे कोर्ट का नोटिस नहीं मिला है. मैं इंतज़ार कर रहा हूं कि नोटिस आए, मुझे कोर्ट के सामने अपनी बात रखने का मौक़ा मिले. ताकि मैं कोर्ट को बात सकूं कि ये जो कहते रहते हैं, उसके मुताबित इनका कितना मान है, और इसके आलोक में इनकी कितनी मानहानि हुई है.

सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा है कि ये मेरे द्वारा उठाये गये प्रतिबंधित हथियार रखने का विषय और साथ में अश्लील वीडियो चैट का विषय भी कोर्ट में ले जाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और निर्दलीय विधायक सरयू राय के बीच का विवाद दिन-व-दिन गहराता जा रहा है. प्रतिबंधित पिस्टल रखने के सरयू राय के आरोप पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश कुमार झा के माध्यम से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है. इस पर सरयू राय ने जवाब सार्वजनिक किया है. उन्होंने नोटिस के साथ-साथ ग्लॉक पिस्टल क्यों प्रतिबंधित है? इससे जुड़ा भारत सरकार का सर्कुलर साझा किया है.

ये भी पढ़ें: सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच का विवाद और गहराया, मंत्री ने भेजा मानहानि का नोटिस

सरयू राय ने लिखा है कि सर्कुलर के अंतिम कंडिका पढ़कर कोई भी समझ जाएगा कि ग्लॉक का 44 और 21 दोनों प्रतिबंधित है. और यह जिसके पास है. उसे जब्त कर सरकारी मालखाना में जमा करने का निर्देश है. उल्लेखनीय है कि निर्माता कम्पनी काउंटर मेजर टेक्नोलोजी का देश में कोलकाता का जे बिस्वास एंड कंपनी एकमात्र डीलर है.

सरयू राय का कहना है कि वकालती नोटिस में बाकी जो बातें कही गई हैं और जिस तरह के तर्क दिए गए हैं वे गलथेथरई हैं, बकवास हैं. ऐसी नोटिस की जगह कूड़ेदान में है. जहां तक इनके पहले मानहानि मुकदमे की बात है तो आजतक मुझे कोर्ट का नोटिस नहीं मिला है. मैं इंतज़ार कर रहा हूं कि नोटिस आए, मुझे कोर्ट के सामने अपनी बात रखने का मौक़ा मिले. ताकि मैं कोर्ट को बात सकूं कि ये जो कहते रहते हैं, उसके मुताबित इनका कितना मान है, और इसके आलोक में इनकी कितनी मानहानि हुई है.

सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा है कि ये मेरे द्वारा उठाये गये प्रतिबंधित हथियार रखने का विषय और साथ में अश्लील वीडियो चैट का विषय भी कोर्ट में ले जाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

Last Updated : May 4, 2023, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.