रांची: राजधानी रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. विष्णु सहस्त्रनाम के जाप के बाद भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के यहां पहुंचे जहां वे 9 दिनों तक प्रवास करेंगे. 9 दिनों के पश्चात एक बार फिर भव्य रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ मुख्य मंदिर में वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- जगन्नाथ रथयात्राः 10 दिनों तक लगेगा मेला, बालूशाही और खाजा मिठाई की बढ़ी डिमांड
राज्यपाल और सीएम ने किए दर्शन: रथ यात्रा शुरू होने से आधा घंटा पहले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे. दोनों को सुरक्षित भगवान के रथ पर पहुंचाया गया. जहां उन्होंने सहस्त्रनाम मंत्र का जाप किया. राज्यपाल रमेश बैस काफी देर तक रथ मेले में अपने परिवार के साथ रहे भगवान के दर्शन कर वह वापस लौटे. वहीं कुछ दूर तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी रथ को खींचा और उसके बाद मेला परिसर से वे वापस लौट गए.