ETV Bharat / state

जैक ने जारी किया 8 परीक्षाओं का रिजल्ट, मौलवी में 100 फीसदी परिणाम - आठ परीक्षाओं का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक इंटर के स्पेशल एग्जाम के साथ-साथ आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है. मौलवी और फोकनिया का रिजल्ट भी घोषित किया गया है. मौलवी परीक्षा में 100% रिजल्ट जारी हुआ है. विद्यार्थी जैक के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं.

ETV Bharat
जैक ने जारी किया रिजल्ट
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 7:07 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक इंटर के स्पेशल एग्जाम के साथ-साथ कुल आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है. जैक के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम प्रकाशित किया गया है.

इसे भी पढे़ं: ठंडे बस्ते में कॉलेजों से प्लस-2 स्कूलों को अलग करने की योजना, उलझन में विभाग

जैक ने इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी. इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट का प्रकाशन किया गया था. हालांकि इस रिजल्ट से कुछ विद्यार्थी संतुष्ट नहीं थे. इसे लेकर विद्यार्थियों ने आंदोलन भी किया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर जैक ने स्पेशल एग्जाम कंडक्ट करने का निर्णय लिया था. 7 सितंबर से 11 सितंबर 2021 तक दसवीं और बारहवीं की स्पेशल परीक्षा कंडक्ट की गई थी. दसवीं की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 दिनों तक चली. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 सितंबर से 11 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जारी किए गए परिणाम में 94 फीसदी से अधिक विद्यार्थी सफल हुए थे. बाकी विद्यार्थियों का स्पेशल एग्जाम कंडक्ट किया गया. जिसका परिणाम शुक्रवार को जैक के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है.



मैट्रिक की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी

जैक मैट्रिक विशेष परीक्षा में 19033 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 11890 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 4217 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. जबकि 6660 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुई. 1013 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं मध्यमा में 5415 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 5405 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 3744 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. द्वितीय श्रेणी में 1611 विद्यार्थी सफल हुए हैं. जबकि 50 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Inspire Award: पिछले सत्र में चौथे स्थान पर था झारखंड, जानें इस बार क्या है विभाग का लक्ष्य



इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का परिणाम भी जारी

वहीं इंटर वोकेशनल में 837 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 834 विद्यार्थी सफल हुए हैं. प्रथम श्रेणी में 793 विद्यार्थी सफल हुए हैं और द्वितीय श्रेणी में 41 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. इंटर आर्ट्स में 20426 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 10740 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 2470 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. जबकि द्वितीय श्रेणी में 7183 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. जबकि 1084 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं.

मौलवी की परीक्षा में 100% परीक्षार्थी सफल

इंटर के साइंस में 12988 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसमें 8065 विद्यार्थी सफल हुए. 3539 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से, 4353 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से जबकि तृतीय श्रेणी से 109 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इंटर कॉमर्स में 3465 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. 1851 विद्यार्थी सफल हुए हैं .431 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 1274 विद्यार्थी सेकंड श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 146 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा के अलावा मौलवी और फोकनिया का रिजल्ट भी घोषित किया गया है. मौलवी परीक्षा में 100% रिजल्ट जारी हुआ है. फोकानिया का परिणाम 99.88 फीसदी रहा.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक इंटर के स्पेशल एग्जाम के साथ-साथ कुल आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है. जैक के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम प्रकाशित किया गया है.

इसे भी पढे़ं: ठंडे बस्ते में कॉलेजों से प्लस-2 स्कूलों को अलग करने की योजना, उलझन में विभाग

जैक ने इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी. इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट का प्रकाशन किया गया था. हालांकि इस रिजल्ट से कुछ विद्यार्थी संतुष्ट नहीं थे. इसे लेकर विद्यार्थियों ने आंदोलन भी किया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर जैक ने स्पेशल एग्जाम कंडक्ट करने का निर्णय लिया था. 7 सितंबर से 11 सितंबर 2021 तक दसवीं और बारहवीं की स्पेशल परीक्षा कंडक्ट की गई थी. दसवीं की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 दिनों तक चली. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 सितंबर से 11 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जारी किए गए परिणाम में 94 फीसदी से अधिक विद्यार्थी सफल हुए थे. बाकी विद्यार्थियों का स्पेशल एग्जाम कंडक्ट किया गया. जिसका परिणाम शुक्रवार को जैक के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है.



मैट्रिक की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी

जैक मैट्रिक विशेष परीक्षा में 19033 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 11890 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 4217 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. जबकि 6660 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुई. 1013 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं मध्यमा में 5415 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 5405 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 3744 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. द्वितीय श्रेणी में 1611 विद्यार्थी सफल हुए हैं. जबकि 50 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Inspire Award: पिछले सत्र में चौथे स्थान पर था झारखंड, जानें इस बार क्या है विभाग का लक्ष्य



इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का परिणाम भी जारी

वहीं इंटर वोकेशनल में 837 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 834 विद्यार्थी सफल हुए हैं. प्रथम श्रेणी में 793 विद्यार्थी सफल हुए हैं और द्वितीय श्रेणी में 41 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. इंटर आर्ट्स में 20426 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 10740 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 2470 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. जबकि द्वितीय श्रेणी में 7183 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. जबकि 1084 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं.

मौलवी की परीक्षा में 100% परीक्षार्थी सफल

इंटर के साइंस में 12988 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसमें 8065 विद्यार्थी सफल हुए. 3539 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से, 4353 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से जबकि तृतीय श्रेणी से 109 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इंटर कॉमर्स में 3465 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. 1851 विद्यार्थी सफल हुए हैं .431 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 1274 विद्यार्थी सेकंड श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 146 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा के अलावा मौलवी और फोकनिया का रिजल्ट भी घोषित किया गया है. मौलवी परीक्षा में 100% रिजल्ट जारी हुआ है. फोकानिया का परिणाम 99.88 फीसदी रहा.

Last Updated : Oct 8, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.