रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) ने 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग (Jharkhand State Election Commission) से अनुमति मांगी है. जैक की ओर से इस संबंध में आयोग को पत्र भेजा गया है. तीनों परीक्षाओं को 12 मई तक आयोजित करने को लेकर तैयारी की जा रही है. पिछले दो सालों से ये परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई हैं.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में चल रहे कई फर्जी शिक्षा बोर्ड
पंचायत चुनाव के कारण लेनी पड़ रही अनुमति: कोविड के कारण 2022 के 8वीं बोर्ड की परीक्षा 2 टर्म में ली जा रही है. प्रथम चरण की परीक्षा मई और दूसरे चरण की परीक्षा जून में होगी. आयोग से अनुमति मिलने के बाद जैक की ओर से परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी. मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य भर में आचार संहिता लागू है और इसी के मद्देनजर झारखंड एकेडेमिक काउंसिल को चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ रही है. इस परीक्षा में भी हजारों परीक्षार्थी बैठेंगे. परीक्षार्थी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
दो सालों से आयोजित नहीं हुई ये परीक्षाएं: पिछले दो सालों से मैट्रिक इंटर के अलावा अन्य बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी. इंटरनल एसेसमेंट के जरिए विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है. इस सत्र में समय पर परीक्षा आयोजित हो. जैक की ओर से व्यापक स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है. मैट्रिक 2022 की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (Intermediate Exams 2022) 25 अप्रैल को समाप्त होगी और अब 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने को लेकर यह तैयारी हो रही है.