ETV Bharat / state

JAC 11th Board Result 2023: जैक 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 98.15% विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता - लड़कों की तुलना में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें 98.15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है. 11वीं की परीक्षा में किस जिले का परिणाम सबसे बढ़िया रहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-June-2023/jh-ran-03-jac-result-7209874_13062023155827_1306f_1686652107_182.jpg
JAC 11th Board Result 2023
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 5:36 PM IST

रांची: जैक ने 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी परिणाम के अनुसार इस साल की 11वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.15% विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में 3,68,402 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 3,61,615 विद्यार्थी पास हुए हैं. इस संबंध में जैक की वेबसाइट https://www.jacresults.com/ से विद्यार्थी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. मंगलवार को जैक सचिव महीप सिंह की मौजूदगी में जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी करते हुए पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट होने की बात कही. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस साल हुई 11वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3,78,376 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जैक द्वारा जारी रिजल्ट में 98.15% विद्यार्थी पास हुए हैं. जिसमें छात्रों का प्रतिशत 98.01% है, जबकि 98.28% छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस तरह से लड़कों की तुलना में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-JAC Results 2023: इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में सफल हुए छात्रों को सीएम की शुभकामनाएं, बोर्ड बच्चों को लेकर प्रयासरत- जैक सचिव

कोडरमा का 11वीं बोर्ड में भी रहा दबदबा: 11वीं बोर्ड रिजल्ट में भी कोडरमा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखने में सफलता पाई है. जिले से 99.74% विद्यार्थी पास हुए हैं. गौरतलब है कि जैक बोर्ड की मैट्रिक और आठवीं के रिजल्ट के बाद नौवीं बोर्ड और अब 11वीं बोर्ड में भी कोडरमा के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. जैक 11वीं की परीक्षा में कोडरमा नंबर वन बना है. गौरतलब है कि इस साल जैक की ओर से 17 से 20 अप्रैल के बीच राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. लाखों विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. जैक ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर छात्रों से अपील की है ऑनलाइन रिजल्ट देखकर मार्क्स को भी डाउनलोड किया जा सकता है.

जानिए किस जिले में विद्यार्थियों का क्या रहा पासिंग प्रतिशतः कोडरमा में 99.740% विद्यार्थी पास, हजारीबाग में 99.510% विद्यार्थी पास, पूर्वी सिंहभूम में 98.020% विद्यार्थी पास, गिरिडीह में 97.060% विद्यार्थी पास, बोकारो में 99.340% विद्यार्थी पास, चतरा में 97.830% विद्यार्थी पास, रामगढ़ में 98.630% विद्यार्थी पास, रांची में 96.650% विद्यार्थी पास, पलामू में 98.480% विद्यार्थी पास, गुमला में 99.250% विद्यार्थी पास, धनबाद में 98.790% विद्यार्थी पास, गढ़वा में 97.900% विद्यार्थी पास, सरायकेला में 97.660% विद्यार्थी पास, गोड्डा में 98.230% विद्यार्थी पास, सिमडेगा में 99.376% विद्यार्थी पास, पाकुड़ में 98.190% विद्यार्थी पास, खूंटी में 98.580% विद्यार्थी पास, दुमका में 97.250% विद्यार्थी पास, जामताड़ा में 98.620% विद्यार्थी पास, साहिबगंज में 98.480% विद्यार्थी पास, देवघर में 98.260% विद्यार्थी पास, लोहरदगा में 98.080% विद्यार्थी पास, लातेहार में 99.120% विद्यार्थी पास, पश्चिम सिंहभूम में 96.200% विद्यार्थी पास.

रांची: जैक ने 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी परिणाम के अनुसार इस साल की 11वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.15% विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में 3,68,402 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 3,61,615 विद्यार्थी पास हुए हैं. इस संबंध में जैक की वेबसाइट https://www.jacresults.com/ से विद्यार्थी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. मंगलवार को जैक सचिव महीप सिंह की मौजूदगी में जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी करते हुए पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट होने की बात कही. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस साल हुई 11वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3,78,376 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जैक द्वारा जारी रिजल्ट में 98.15% विद्यार्थी पास हुए हैं. जिसमें छात्रों का प्रतिशत 98.01% है, जबकि 98.28% छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस तरह से लड़कों की तुलना में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-JAC Results 2023: इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में सफल हुए छात्रों को सीएम की शुभकामनाएं, बोर्ड बच्चों को लेकर प्रयासरत- जैक सचिव

कोडरमा का 11वीं बोर्ड में भी रहा दबदबा: 11वीं बोर्ड रिजल्ट में भी कोडरमा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखने में सफलता पाई है. जिले से 99.74% विद्यार्थी पास हुए हैं. गौरतलब है कि जैक बोर्ड की मैट्रिक और आठवीं के रिजल्ट के बाद नौवीं बोर्ड और अब 11वीं बोर्ड में भी कोडरमा के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. जैक 11वीं की परीक्षा में कोडरमा नंबर वन बना है. गौरतलब है कि इस साल जैक की ओर से 17 से 20 अप्रैल के बीच राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. लाखों विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. जैक ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर छात्रों से अपील की है ऑनलाइन रिजल्ट देखकर मार्क्स को भी डाउनलोड किया जा सकता है.

जानिए किस जिले में विद्यार्थियों का क्या रहा पासिंग प्रतिशतः कोडरमा में 99.740% विद्यार्थी पास, हजारीबाग में 99.510% विद्यार्थी पास, पूर्वी सिंहभूम में 98.020% विद्यार्थी पास, गिरिडीह में 97.060% विद्यार्थी पास, बोकारो में 99.340% विद्यार्थी पास, चतरा में 97.830% विद्यार्थी पास, रामगढ़ में 98.630% विद्यार्थी पास, रांची में 96.650% विद्यार्थी पास, पलामू में 98.480% विद्यार्थी पास, गुमला में 99.250% विद्यार्थी पास, धनबाद में 98.790% विद्यार्थी पास, गढ़वा में 97.900% विद्यार्थी पास, सरायकेला में 97.660% विद्यार्थी पास, गोड्डा में 98.230% विद्यार्थी पास, सिमडेगा में 99.376% विद्यार्थी पास, पाकुड़ में 98.190% विद्यार्थी पास, खूंटी में 98.580% विद्यार्थी पास, दुमका में 97.250% विद्यार्थी पास, जामताड़ा में 98.620% विद्यार्थी पास, साहिबगंज में 98.480% विद्यार्थी पास, देवघर में 98.260% विद्यार्थी पास, लोहरदगा में 98.080% विद्यार्थी पास, लातेहार में 99.120% विद्यार्थी पास, पश्चिम सिंहभूम में 96.200% विद्यार्थी पास.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.