ETV Bharat / state

Matric-Intermediate Exam: 14 मार्च से झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं, जानिए परीक्षा को लेकर जैक की क्या है तैयारी - रांची न्यूज

झारखंड में मैट्रिक -इंटर की परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. परीक्षा में विद्यार्थियों को कोई असुविधा नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. 14 मार्च से ये परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.

JAC preparation for matriculation inter exam
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:42 PM IST

देखें जैक अध्यक्ष से खास बातचीत

रांचीः राज्य में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में करीब आठ लाख विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत के दौरान जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा की विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गृह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः JAC Exams 2023: मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी पूरी, फरवरी से ऑनलाइन मिलेगा प्रवेश पत्र, जानिए परीक्षा की संभावित तारीख

उपायुक्त को जिम्मेदारीः परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन यानी उपायुक्त के ऊपर में दी गई है. जैक बोर्ड के द्वारा समय से प्रश्न पत्र एवं अन्य परीक्षा सामग्री जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पाने के लिए मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

राज्यभर में करीब 1400 केंद्रों पर होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षाः 14 मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए जैक बोर्ड ने जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया है. इस वर्ष पिछले साल की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पिछले वर्ष यानी 2022 में जैक बोर्ड ने 1936 परीक्षा केंद्र बनाए थे. जबकि इस बार अभी तक करीब 1400 केंद्रों को निर्धारित किया गया है. राजधानी रांची की बात करें तो जानकारी के मुताबिक 159 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी. जिसमें 102 मैट्रिक की परीक्षा के लिए और इंटर की परीक्षा के लिए 57 केंद्र बनाए गए हैं. जहां लगभग 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए मैट्रिक के परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर जबकि इंटर के परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाए गए हैं. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली और इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि साल 2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा में राज्यभर के 8 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4:50 लाख और इंटर की परीक्षा में 3:50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.

बदले हुए पैटर्न से होगी मैट्रिक इंटर परीक्षाः जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने छात्रों से अपील की है कि वे पूरी तन्मयता के साथ परीक्षा की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि इस बार बदले हुए पैटर्न से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी. जिसमें परीक्षा ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जाएगी. दोनों के 40 40 अंक होंगे और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे. छात्रों से परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

देखें जैक अध्यक्ष से खास बातचीत

रांचीः राज्य में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में करीब आठ लाख विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत के दौरान जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा की विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गृह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः JAC Exams 2023: मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी पूरी, फरवरी से ऑनलाइन मिलेगा प्रवेश पत्र, जानिए परीक्षा की संभावित तारीख

उपायुक्त को जिम्मेदारीः परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन यानी उपायुक्त के ऊपर में दी गई है. जैक बोर्ड के द्वारा समय से प्रश्न पत्र एवं अन्य परीक्षा सामग्री जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पाने के लिए मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

राज्यभर में करीब 1400 केंद्रों पर होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षाः 14 मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए जैक बोर्ड ने जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया है. इस वर्ष पिछले साल की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पिछले वर्ष यानी 2022 में जैक बोर्ड ने 1936 परीक्षा केंद्र बनाए थे. जबकि इस बार अभी तक करीब 1400 केंद्रों को निर्धारित किया गया है. राजधानी रांची की बात करें तो जानकारी के मुताबिक 159 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी. जिसमें 102 मैट्रिक की परीक्षा के लिए और इंटर की परीक्षा के लिए 57 केंद्र बनाए गए हैं. जहां लगभग 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए मैट्रिक के परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर जबकि इंटर के परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाए गए हैं. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली और इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि साल 2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा में राज्यभर के 8 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4:50 लाख और इंटर की परीक्षा में 3:50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.

बदले हुए पैटर्न से होगी मैट्रिक इंटर परीक्षाः जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने छात्रों से अपील की है कि वे पूरी तन्मयता के साथ परीक्षा की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि इस बार बदले हुए पैटर्न से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी. जिसमें परीक्षा ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जाएगी. दोनों के 40 40 अंक होंगे और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे. छात्रों से परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

Last Updated : Feb 21, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.