ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से सभी आरडीडीई और जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में जैक सचिव महिप कुमार सिंह ने 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है.

JAC review meeting to prepare for exam in Ranchi
परीक्षा की तैयारी को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:45 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से सभी आरडीडीई और जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक हुई. जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को आने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर अभी से जुट जाने का निर्देश दिया है.

जैक में हुई ऑनलाइन बैठक

इस ऑनलाइन बैठक में जैक सचिव महिप कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करने का काम जल्द से जल्द कर लिया जाए. कोविड-19 के मानकों का ध्यान दिलाते हुए कहा गया कि जरूरत पड़ने पर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया जाएगा. माध्यमिक-इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से पाठ्यक्रम का संक्षिप्तीकरण किया गया है, साथ ही प्रश्न पत्र पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. बदलाव का स्वरूप और अल्प संचालित पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-JKCA मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त की


पदाधिकारियों को दिया गया रिमाइंडर

एक बार फिर शनिवार को स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर तमाम स्कूल प्रबंधकों, शिक्षकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोमवार से सीनियर बच्चों के लिए खोले जाने वाले स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन हो इसकी तैयारी बेहतर तरीके से किया जाए. कोताही बरतने वाले संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. गाइडलाइन से संबंधित कई बिंदुओं को लेकर पत्राचार भी किया गया है.

रांची: झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से सभी आरडीडीई और जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक हुई. जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को आने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर अभी से जुट जाने का निर्देश दिया है.

जैक में हुई ऑनलाइन बैठक

इस ऑनलाइन बैठक में जैक सचिव महिप कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करने का काम जल्द से जल्द कर लिया जाए. कोविड-19 के मानकों का ध्यान दिलाते हुए कहा गया कि जरूरत पड़ने पर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया जाएगा. माध्यमिक-इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से पाठ्यक्रम का संक्षिप्तीकरण किया गया है, साथ ही प्रश्न पत्र पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. बदलाव का स्वरूप और अल्प संचालित पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-JKCA मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त की


पदाधिकारियों को दिया गया रिमाइंडर

एक बार फिर शनिवार को स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर तमाम स्कूल प्रबंधकों, शिक्षकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोमवार से सीनियर बच्चों के लिए खोले जाने वाले स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन हो इसकी तैयारी बेहतर तरीके से किया जाए. कोताही बरतने वाले संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. गाइडलाइन से संबंधित कई बिंदुओं को लेकर पत्राचार भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.