रांची: झारखंड के जाने-माने ठेकेदार पंचम सिंह और उनके भाई आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह के घर और दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पिछले 24 घंटे से लगातार जारी है. मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुई छापेमारी बुधवार को भी जारी रही.
छापेमारी में क्या-क्या मिला अब तक खुलासा नहीं
पंचम और परमा सिंह के घर, दफ्तर और स्कूल सहित कुल नौ ठिकानों पर आईटी की टीम ने मंगलवार की सुबह आठ बजे से एक साथ छापेमारी शुरू की थी, लेकिन अब तक कि जांच में क्या-क्या बरामद हुआ है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मंगलवार की देर रात पंचम सिंह के मोरहाबादी स्थित आवास पर रुपये गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी, लेकिन कितना नगद घर से मिला है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. आईटी की टीम ने जांच में सहयोग के लिए बैंक के अधिकारियों को भी बुलाया है. भारतीय स्टेट बैंक के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी आईटी टीम को सहयोग कर रहे है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक से जुड़े खातों की जांच के लिए बैंक अधिकारियों की मदद ली जा रही है.
खंगाले जा रहे दस्तावेज
इनकम टैक्स के ज्वाइंट डायरेक्टर( इन्वेस्टिगेशन )मनीष झा के नेतृत्व में 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी परमा सिंह और पंचम सिंह के दफ्तर और घर पर कागजातों को देख रहे हैं. आयकर अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी पूरी होने के बाद ही वह बता सकेंगे कि टैक्स की चोरी हुई है या नहीं.
इसे भी पढे़ं: मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी सुनीता वांटेड घोषित, एनआईए ने वेबसाइट पर लगाई तस्वीर
कहां-कहां चल रही है छापेमारी
- मोरहाबादी स्थित पंचम सिंह और परमा सिंह के आवास पर
- मोरहाबादी स्थित विजेता कंट्रक्शन के कार्यालय में
- कांके रोड, धुर्वा और रातू स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल
- ओरमांझी स्थित बीएड कॉलेज
- टाटीसिलवे स्थित दफ्तर