ETV Bharat / state

यदि प्रदीप यादव थामते हैं कांग्रेस का दामन, मैं दूंगा इस्तीफा: इरफान अंसारी

जेवीएम विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और पार्टी से निष्कासित बंधु तिर्की के दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद झारखंड की राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. दोनों नेताओं के मुलाकात की खबरों के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. इससे नाराज झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने अपने पद से इस्तीफा देने तक का ऐलान कर दिया है.

Irfan Ansari angry over Pradeep Yadav joining Congress in ranchi
इरफान अंसारी
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:48 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के आलाकमान से मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है.

इरफान अंसारी से खास बातचीत

प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर इरफान दे सकते हैं इस्तीफा

जेवीएम विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और पार्टी से निष्कासित बंधु तिर्की ने दिल्ली में गुरुवार रात सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के मुलाकात की खबरों के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. इसको लेकर झारखंड की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है. जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इन नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें बंधु तिर्की को पार्टी में शामिल होने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन प्रदीप यादव कांग्रेस में आते हैं तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकते और कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देंगे.

प्रदीप पार्टी को बर्बाद कर देंगे

इरफान अंसारी ने सीधे तौर पर कहा कि बंधु तिर्की से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन प्रदीप यादव को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर वे जल्द ही आलाकमान से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे. इरफान ने प्रदीप यादव को लेकर कहा कि वे जिस भी पार्टी में जाते हैं, उस पार्टी को बर्बाद कर देते हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान से उन्हें किसने मिलवाया यह चिंता का विषय है. आलाकमान को प्रदीप यादव के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. ऐसे में वह आलाकमान से मिलकर उनके बारे में जानकारी देंगे.

इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले

फुरकान अंसारी को जेल भेजने में प्रदीप यादव का था अहम रोल

इरफान अंसारी ने प्रदीप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि फुरकान अंसारी को जेल भिजवाने में प्रदीप यादव की अहम भूमिका था. ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस में आने के बाद उनमें से एक को मंत्री पद से भी नवाजा जा सकता है. इस सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा कि हम छोटे लोग हैं और हमेशा से कुचले जाते रहे हैं. ऐसा होता है तो फिर से हमें दबाया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में अगर प्रदीप यादव आते हैं तो उनका पुरजोर विरोध करेंगे. साथ ही मंत्री पद के दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. उसे वे बखूबी निभाएंगे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के आलाकमान से मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है.

इरफान अंसारी से खास बातचीत

प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर इरफान दे सकते हैं इस्तीफा

जेवीएम विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और पार्टी से निष्कासित बंधु तिर्की ने दिल्ली में गुरुवार रात सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के मुलाकात की खबरों के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. इसको लेकर झारखंड की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है. जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इन नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें बंधु तिर्की को पार्टी में शामिल होने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन प्रदीप यादव कांग्रेस में आते हैं तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकते और कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देंगे.

प्रदीप पार्टी को बर्बाद कर देंगे

इरफान अंसारी ने सीधे तौर पर कहा कि बंधु तिर्की से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन प्रदीप यादव को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर वे जल्द ही आलाकमान से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे. इरफान ने प्रदीप यादव को लेकर कहा कि वे जिस भी पार्टी में जाते हैं, उस पार्टी को बर्बाद कर देते हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान से उन्हें किसने मिलवाया यह चिंता का विषय है. आलाकमान को प्रदीप यादव के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. ऐसे में वह आलाकमान से मिलकर उनके बारे में जानकारी देंगे.

इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले

फुरकान अंसारी को जेल भेजने में प्रदीप यादव का था अहम रोल

इरफान अंसारी ने प्रदीप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि फुरकान अंसारी को जेल भिजवाने में प्रदीप यादव की अहम भूमिका था. ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस में आने के बाद उनमें से एक को मंत्री पद से भी नवाजा जा सकता है. इस सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा कि हम छोटे लोग हैं और हमेशा से कुचले जाते रहे हैं. ऐसा होता है तो फिर से हमें दबाया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में अगर प्रदीप यादव आते हैं तो उनका पुरजोर विरोध करेंगे. साथ ही मंत्री पद के दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. उसे वे बखूबी निभाएंगे.

Intro:रांची.झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के आलाकमान से मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि उन्हें बंधु तिर्की से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन प्रदीप यादव कांग्रेस में आते हैं। तो वह उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते और वह कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही आलाकमान से मिलकर प्रदीप यादव के बारे में अपनी बातों को रखेंगे।


Body:इरफान अंसारी ने सीधे तौर पर कहा है कि बंधु तिर्की से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन प्रदीप यादव जिस पार्टी में जाते हैं।उस पार्टी को बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि आलाकमान से उन्हें किसने मिलवाया यह चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने कहा कि आलाकमान को प्रदीप यादव के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।ऐसे में वह आलाकमान से मिलकर उनके बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव ने ही फुरकान अंसारी को जेल भिजवाने का काम किया था और लोकसभा चुनाव में जबरन चुनाव लड़े थे और हार भी गए थे। जबकि हमने सीट की मांग की थी और चुनाव में खड़ा होते तो जीत पक्की होती।


Conclusion:वहीं अगर राजनीतिक गलियारों की चर्चा करें तो प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस पार्टी में आने के बाद उनमें से एक को मंत्री पद से भी नवाजा जा सकता है। इस सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा कि हम छोटे लोग हैं और हमेशा से कुचले जाते रहे हैं और ऐसा होता है तो फिर से हमें दबाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में अगर प्रदीप यादव आते हैं। तो उनका पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही मंत्री पद के दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी। उसे वह बखूबी निभाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह मंत्री पद के भूखे नहीं हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.