रांचीः यूएई में 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का आगाज होने जा रहा है. कोरोना काल के बीच पहली बार क्रिकेट के मैदान पर भारतीय सितारों की चमक देखने के लिए प्रशंसक बेकरार हैं. चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले से हो रहे आईपीएल के आगाज में सबकी निगाहें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर हैं. प्रशंसक अरसे बाद माही की कप्तानी, बल्लेबाजी और कीपिंग को देखने को बेताब हैं. सबसे अधिक उत्साह धोनी के होम टाउन रांची में देखा जा रहा है. यहां के प्रशंसकों ने पहले मैच के लिए माही को ऑल द बेस्ट कहा है.
रैना की जगह करें बल्लेबाजीः चंचल भट्टाचार्य
वहीं सीएसके के कप्तान धोनी के पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य का कहना है कि इस बार महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं. इससे उन्हें अधिक मौके मिलेंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण वे टेंशन फ्री होकर खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने दी सीख, आम लोगों में जगी स्वच्छता की भावना, सफाई को लेकर जागरूक हैं लोग
धाकड़ बल्लेबाजों की धाक देखने की बेकरारी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले को लेकर टीमों की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई- मुंबई की धुआंधार बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी को देखने के लिए प्रशंसक बेताब हैं. महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन रांची के प्रशंसकों में भी आईपीएल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इधर धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य का कहना है माही टेंशन फ्री होकर आईपीएल खेलेंगे.
रांची में किया जा रहा टीम का आकलन
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप और उदासी भरे माहौल के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए जल्द खुशियों भरा लम्हा आने वाला है. प्रशंसकों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर उत्साह का माहौल है. वे आईपीएल के रिकॉर्ड, खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर चर्चा करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-पुलिस और सहायक पुलिस के बीच झड़प मामला, 30 नामजद ,1000 अज्ञात सहायक पुलिसकर्मियों पर एफआईआर
आज होना है उद्घाटन मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को होने वाले उद्घाटन मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन का आगाज हो जाएगा . एक तरफ जहां सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपने कुल अंदाज से इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे तो वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपना दमखम दिखाएगी.
बदला-बदला दिखेगा नजारा
महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के अरसे बाद क्रिकेट के पिच पर दिखेंगे. प्रशंसकों का अनुमान है कि वे इस मैच और टूर्नामेंट को यादगार बनाएंगे. वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और हर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं . आशा है कि इस टूर्नामेंट में भी महेंद्र सिंह धोनी अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. वहीं कोविड के कारण फील्ड और कई अन्य चीजें बदली सी नजर आएंगी.