नई दिल्लीः हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. झारखंड में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द हो जाएगा. पूरे मामले पर झारखंड की शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेत्री नीरा यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
नीरा यादव ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी मजबूती से लगी हुई है. उन्होंने कहा कि उनका टारगेट 65 प्लस का है. घर-घर रघुवर सहित कई तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं. वहीं, सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच जाकर बताया जा रहा है. उन्होंने विकास को अपना मुद्दा बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जनता एकजुट है. पिछले 5 साल में रघुवर सरकार ने झारखंड का काफी विकास किया. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पानी सहित कई दूसरे क्षेत्रों में काफी काम हुए हैं.
महागठबंधन को बताया बिखरा हुआ
उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिखर चुका है. सीएम कैंडिडेट को लेकर खींच-तान है. चुनाव तैयारी में भी बीजेपी आगे निकल चुकी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन में 1 चक्का ट्रक का है, 1 चक्का मोटरसाइकिल का ,1 चक्का ट्रैक्टर का है और 1 चक्का मारुति वैन का है. सभी चक्कें अलग अलग हैं. जिस वजह से महागठबंधन खड़ा नहीं रह सकता है. उन्होंने दावा किया कि बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार झारखंड में बनेगी.