ETV Bharat / state

रांचीः PM ने कही युवतियों की शादी की उम्र को बदलने की बात, RU सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने कहा- सराहनीय कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को दिए गए अपने भाषण में युवतियों की शादी की उम्र को बदलने की बात कही थी. इसी क्रम में आदिवासी बहुल राज्य झारखंड से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है. इस सुझाव को लेकर आदिवासी राज्य के नजरिए से देखने के लिए ईटीवी भारत ने रांची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ करमा उरांव से खास बातचीत की.

interview on marriage age of women in ranchi
ची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ करमा उरांव से खास बातचीत.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:04 AM IST

रांचीः 15 अगस्त को पीएम मोदी ने अपनी घोषणाओं के दौरान देश में युवतियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 करने की बात कही थी. भारत विविधताओं का देश है, जहां अलग-अलग राज्य में कई तरह के रीति-रिवाज है. वहीं, झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है, इसलिए पीएम के इस सुझाव को आदिवासी राज्य के नजरिए से देखने की कोशिश करेंगे. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने रांची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ करमा उरांव से खास बातचीत की.

ची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ करमा उरांव से खास बातचीत.

लड़की की शादी की उम्र 18 से 21 साल
चाइल्ड मैरिज एक्ट के मुताबिक शादी के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. यह व्यवस्था 1978 में शारदा अधिनियम में संशोधन के बाद लागू हुई थी. इससे पहले लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 15 साल थी. अब लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने की बात हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को दिए गए अपने भाषण में इसका जिक्र किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 2020-21 के आम बजट के दौरान अपने भाषण में महिला के मां बनने की सही उम्र के निर्धारण के लिए टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़: संवेदक पर नगर परिषद का नहीं है कोई लगाम, शहर के ई-रिक्शा चालक हैं परेशान

आदिवासी मामलों के जानकार की राय
झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है और यहां का सामाजिक ताना-बाना कई परंपराओं पर आधारित है. इसलिए आदिवासी मामलों के जानकार डॉक्टर करमा उरांव से बात की गई. उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन के साथ तालमेल बनाकर चलने वाला आदिवासी समाज इस मामले में बेहद समृद्ध रहा है. आदिवासी समाज में महिलाओं को हर फैसले में प्राथमिकता दी जाती है. इस समाज में बाल विवाह की धारणा कभी नहीं रही है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 21 साल की जाती है तो यह बेहद सराहनीय कदम होगा. साथ ही कहा कि आदिवासी समाज में जब शादी की बात चलती है तो यह फैसला सिर्फ दो परिवार नहीं बल्कि दोनों परिवारों का कुटुंब तय करता है.

रांचीः 15 अगस्त को पीएम मोदी ने अपनी घोषणाओं के दौरान देश में युवतियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 करने की बात कही थी. भारत विविधताओं का देश है, जहां अलग-अलग राज्य में कई तरह के रीति-रिवाज है. वहीं, झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है, इसलिए पीएम के इस सुझाव को आदिवासी राज्य के नजरिए से देखने की कोशिश करेंगे. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने रांची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ करमा उरांव से खास बातचीत की.

ची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ करमा उरांव से खास बातचीत.

लड़की की शादी की उम्र 18 से 21 साल
चाइल्ड मैरिज एक्ट के मुताबिक शादी के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. यह व्यवस्था 1978 में शारदा अधिनियम में संशोधन के बाद लागू हुई थी. इससे पहले लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 15 साल थी. अब लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने की बात हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को दिए गए अपने भाषण में इसका जिक्र किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 2020-21 के आम बजट के दौरान अपने भाषण में महिला के मां बनने की सही उम्र के निर्धारण के लिए टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़: संवेदक पर नगर परिषद का नहीं है कोई लगाम, शहर के ई-रिक्शा चालक हैं परेशान

आदिवासी मामलों के जानकार की राय
झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है और यहां का सामाजिक ताना-बाना कई परंपराओं पर आधारित है. इसलिए आदिवासी मामलों के जानकार डॉक्टर करमा उरांव से बात की गई. उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन के साथ तालमेल बनाकर चलने वाला आदिवासी समाज इस मामले में बेहद समृद्ध रहा है. आदिवासी समाज में महिलाओं को हर फैसले में प्राथमिकता दी जाती है. इस समाज में बाल विवाह की धारणा कभी नहीं रही है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 21 साल की जाती है तो यह बेहद सराहनीय कदम होगा. साथ ही कहा कि आदिवासी समाज में जब शादी की बात चलती है तो यह फैसला सिर्फ दो परिवार नहीं बल्कि दोनों परिवारों का कुटुंब तय करता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.