रांची: हेमंत सोरेन सरकार में नवनियुक्त मंत्री जगरन्नाथ महतो ने स्पष्ट किया कि वह अपने विभाग में बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे. बुधवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित स्टेट सेक्रेटेरिएट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया है, जैसे ही वह पदभार ग्रहण करेंगे झारखंड में शिक्षा की स्थिति और बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब पारा टीचर के आंदोलन का उन्होंने नेतृत्व किया है तो उनके मामले को गंभीरता पूर्वक सॉर्ट आउट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके विभाग में अच्छा काम हो या उनकी प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें- शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली ले जा रही पुलिस, देशद्रोह का है आरोपी
महतो गिरिडीह जिला के डुमरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2005 से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर लगातार जीतते आए हैं और चौथी बार झामुमो के विधायक बने हैं. जानकारी के अनुसार उन्हें शिक्षा और उत्पाद रसद विभाग मिला है.