ETV Bharat / state

रांची: अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 13 फरवरी से, देश-विदेश के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:39 PM IST

रांची के मोरहाबादी में 13 और 14 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियांं पूरी कर ली गईं हैं. देश-विदेश के 250 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

international-race-walking-championship-will-be-organized-in-ranchi
अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी में 13 और 14 फरवरी को आठवीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने इसे लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है.

देखें पूरी खबर

इस इवेंट को स्पॉन्सरशिप भारतीय स्टेट बैंक कर रही है. वहीं और भी कई संस्थाओं ने भी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए स्पॉन्सरशिप किया है. 13- 14 फरवरी को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में खेल का आयोजन होगा. यह प्रतियोगिता ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट है.

वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी क्वालीफाई करने के लिए खिलाड़ी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. देश-विदेश के 250 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए तमाम इवेंट आयोजित होंगे. रांची के स्थानीय लोगों के लिए भी एक सुनहरा मौका है.

उन्हें भी इस अंतरराष्ट्रीय मानक रूप पर भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपना नामांकन कर दो किलोमीटर वॉकिंग में भाग लेना होगा. फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर इसमें 250 लोकल प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र दिए जाने पर आयोजन समिति ने निर्णय लिया है. सभी प्रतिभागियों और संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट कर प्रमाणपत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है. भारत सरकार के खेल विभाग ने भी इस इवेंट को लेकर हरी झंडी दे दी है. वहीं ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

इसे भी पढे़ं: शिवरात्रि-बसंत पंचमी को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी, डीसी समेत अधिकारियों ने लिया मंदिर का जायजा


झारखंड के खिलाड़ियों के लिए बेहतर मौका
रेस वॉकिंग के पहले दिन 13 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से ओलंपिक क्वालीफायर के लिए 20 किलोमीटर पुरुष रेस वॉकिंग होगी. 6:15 सुबह से 20 किलोमीटर महिलाओं के लिए ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन 14 फरवरी को सुबह 5:30 मास वॉकिंग का आयोजन है. 6:00 बजे सुबह पुरुष वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए 35 किलोमीटर वॉकिंग है.

6:05 सुबह 35 किलोमीटर महिला वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स है, जबकि सुबह 6:30 बजे 50 किलोमीटर पुरुष वर्ल्ड क्वालीफायर के लिए इवेंट आयोजित किया गया है. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के ओर से 11:30 बजे क्लोजिंग और प्राइज डिसटीब्यूशन का समय निर्धारित किया गया है. ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि झारखंड के खेल और खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन बेहतर साबित होगा.

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी में 13 और 14 फरवरी को आठवीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने इसे लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है.

देखें पूरी खबर

इस इवेंट को स्पॉन्सरशिप भारतीय स्टेट बैंक कर रही है. वहीं और भी कई संस्थाओं ने भी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए स्पॉन्सरशिप किया है. 13- 14 फरवरी को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में खेल का आयोजन होगा. यह प्रतियोगिता ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट है.

वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी क्वालीफाई करने के लिए खिलाड़ी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. देश-विदेश के 250 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए तमाम इवेंट आयोजित होंगे. रांची के स्थानीय लोगों के लिए भी एक सुनहरा मौका है.

उन्हें भी इस अंतरराष्ट्रीय मानक रूप पर भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपना नामांकन कर दो किलोमीटर वॉकिंग में भाग लेना होगा. फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर इसमें 250 लोकल प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र दिए जाने पर आयोजन समिति ने निर्णय लिया है. सभी प्रतिभागियों और संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट कर प्रमाणपत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है. भारत सरकार के खेल विभाग ने भी इस इवेंट को लेकर हरी झंडी दे दी है. वहीं ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

इसे भी पढे़ं: शिवरात्रि-बसंत पंचमी को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी, डीसी समेत अधिकारियों ने लिया मंदिर का जायजा


झारखंड के खिलाड़ियों के लिए बेहतर मौका
रेस वॉकिंग के पहले दिन 13 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से ओलंपिक क्वालीफायर के लिए 20 किलोमीटर पुरुष रेस वॉकिंग होगी. 6:15 सुबह से 20 किलोमीटर महिलाओं के लिए ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन 14 फरवरी को सुबह 5:30 मास वॉकिंग का आयोजन है. 6:00 बजे सुबह पुरुष वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए 35 किलोमीटर वॉकिंग है.

6:05 सुबह 35 किलोमीटर महिला वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स है, जबकि सुबह 6:30 बजे 50 किलोमीटर पुरुष वर्ल्ड क्वालीफायर के लिए इवेंट आयोजित किया गया है. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के ओर से 11:30 बजे क्लोजिंग और प्राइज डिसटीब्यूशन का समय निर्धारित किया गया है. ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि झारखंड के खेल और खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन बेहतर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.