रांचीः भारत के वॉकर्स के लिए ओलंपिक में क्वालीफाइंग करने का अंतिम मौका 8वीं नेशनल ओपन और 4वीं अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप 2021 के दौरान मिलेगा. पिछले वर्ष भी 2020 में आयोजित चैंपियनशिप में एक महिला खिलाड़ी भावना जाट ने रांची में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. 4 प्रतिभागी सेकंड के अंतराल से ओलंपिक में क्वालीफाई करने से चूक गए थे. विश्व एथलेटिक्स ने रांची के वाकिंग के रूट को 3 वर्षों तक मान्यता प्रदान की है. यह प्रतियोगिता 13-14 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
30 विदेशी खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना
यहां के आवोहवा, रूट और आयोजन ने सभी खिलाड़ियों और विदेशी तकनीकी पदाधिकारियों को काफी प्रभावित किया है. इसलिए इस प्रतियोगिता को रांची में आवंटित किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष कम से कम भारत के तरफ इस प्रतियोगिता में 4 से 5 खिलाड़ी क्वालीफाइंग कर सकेंगे. रेस-वॉक डीसी आवास से गांधी प्रतिमा तक आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में लगभग 250 भारतीय खिलाड़ी और 30 विदेशी खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.
प्रतियोगिता का विवरण
- पुरुष 50 किलोमीटर
- पुरुष और महिला-20 किलोमीटर( ओलिंपिक क्वालिफिकेशन)
- U/20 बालक-बालिका -10 किलोमीटर (एशियाई चैंपिनशिप क्वालीफाई)
280 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस प्रतियोगिता में 280 खिलाड़ियों के अतिरिक्त पांच विदेशी जज, 2 विदेशी रूट मापक, 2 एएफआई तकनीक डेलीगेट्स, 1 चैयरमेन तकनीक समिति, 15 एएफआई की ऑफिसियल, 5 एएफआई ऑफिसियल और 50 लोकल तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता के आयोजन में लगभग 60 लाख रुपये खर्च होंगे. पिछले वर्ष झारखंड के रामगढ़ से एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त किया था. 5 जनवरी तक झारखंड एथलेटिक्स संघ को एकरारनामा करके भेजना है.