रांची: दूसरे राज्यों से रांची जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के होम क्वॉरेंटाइन का अनुपालन नहीं करने पर रांची जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले ऐसे तीन लोगों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई किये जाने का निर्देश जारी हुआ है. ये सभी लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
जांच करने पहुंची टीम को नहीं मिले अपने घर पर
उपायुक्त रांची के निर्देश पर झारखंड राज्य के बाहर से रांची जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की जांच की जा रही है. दूसरे राज्य से आने के बाद ये सभी लालपुर थाना क्षेत्र के भागवत एन्क्लेव, श्रीलोक काम्प्लेक्स, एचबी रोड, भाभा नगर में रह रहे थे. दिए गए पते पर जांच करने जब टीम पहुंची, तो यह सभी अपने अपने घरों से बाहर थे.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कोयला मंत्री का ऐलान, कोविड संक्रमण से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा
तीनों के खिलाफ दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अखिलेश सिन्हा ने इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया हैय
जिनके खिलाफ दर्ज की जाएगी एफआईआर
1. ऋषभ अग्रवाल
2. संजय कुमार अग्रवाल
3. जाहिद आलम