रांची: सांसद संजय सेठ ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार को रांची के सभी रैन बसेरा को व्यवस्थित करने और शहर के सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के लिए उपायुक्त से अपील की है. उन्होंने उपायुक्त से ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रखंड में भी अलाव की व्यवस्था करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि रांची के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. जिससे ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बहूत से गरीब, बेसहारा, रिक्शा चालक, मजदूर, सड़कों के किनारे चौक चौराहे और यात्री पड़ाव में जीवन यापन करते हैं. ठंड के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रांची जिले के अंतर्गत आने वाले सभी रैन बसेरा का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को मिले और ठंड से लोगों को राहत मिल सके. इसके लिए जरूरी व्यवस्था बहाल करते हुए सभी रैन बसेरा में कंबल, बिस्तर और सोने के लिए चौकी की व्यवस्था के साथ ही बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की.
ये भी पढ़े- स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां हुई शुरू, बच्चों में देखने को मिल रहा उत्साह
रांची और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है और ठंडी हवा के कारण कनकनी भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तापमान में 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई है. शहरी क्षेत्र में जहां 5.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. कांके का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. इसके साथ ही तापमान में लगातार गिरावट होने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिले.