रांची: 19 नवंबर को रांची में भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच टी20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा. जेएससीए ने रांची में खेले जाने वाले मैच के लिए टिकटों के दर तय कर दिए हैं. वहीं बीसीसीआई ने भारतीय टी20 टीम का एलान कर दिया है. वहीं जेएससीए ने भी तैयारी तेज कर दी है. रांची में टिकटों की बिक्री 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी रोहित को, कोहली को आराम, हार्दिक पंड्या बाहर
रोहित शर्मा को कमान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma T20 Captain) को मंगलवार को औपचारिक रूप से विराट कोहली की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया. भारतीय टी20 टीम (Indian T20 Team) इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
दर्शकों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन
मैच देखने के लिए दर्शकों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा. मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मैच के लिए टिकट का दर भी तय कर दिया गया है. जिसमें 900 रुपये से लेकर 9000 हजार रुपये तक का टिकट मिलेगा. 1200, 1400, 1700, 1800, 4000, 5000 और 5500 रुपये का टिकट उपलब्ध होगा. 14 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में कंप्लीमेंट्री पास मिलेगा. जबकि शेष जिले के सदस्यों को 15 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पास दिया जाएगा. वहीं टिकटों की बिक्री 15 -16 और 17 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम के गेट के नजदीक टिकट काउंटर पर होगी.
ये भी पढ़ें- 19 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जेएससीए में T20 मैच, यहां जानें टिकटों के दाम
18000 दर्शक उठा पाएंगे मैच का लुत्फ
लगभग 2 साल से रांची के जेएससीए स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. 8 मार्च 2019 को यहां पर आखरी बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था. जबकि 4 साल पहले 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला गया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर 14 अक्टूबर को बीसीसीआई के प्रोडक्शन टीम ने स्टेडियम का जायजा लिया था. झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के तहत स्टेडियम मे 50 फीसदी दर्शकों को आने की ही अनुमति है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में लगभग 18000 दर्शकों को प्रवेश मिलेगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित होगा. दूसरा T20 मैच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होना है. जबकि तीसरा T20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता में होगा. वहीं पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर कानपुर, दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे T20 मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है. रांची के रेडिसन ब्लू होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा.