रांची: टोक्यो में आयोजित होने वाली ओलंपिक गेम को लेकर विश्व भर में तैयारी चल रही है. झारखंड के कई खिलाड़ी ओलंपिक खेलने को लेकर दमखम लगा रहे हैं. भारतीय ओलंपिक टीम में झारखंड की तीन महिला तीरंदाज को भी जगह मिली है. यह तीनों खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं.
इसे भी पढे़ं: स्वावलंबी नारीः एलबिना ने खेती में हासिल किया मुकाम, केंद्रीय कृषि मंत्री से मिला सम्मान
खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलना एक सपना होता है और इस सपने को झारखंड के कई खिलाड़ियों ने पूरा किया है. इस बार टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम में भारत का दल भी तैयार हो रहा है. इसी कड़ी में भारतीय ओलंपिक दल में झारखंड की तीन महिला तीरंदाज का चयन हुआ है. यह तीनों आर्चर ओलंपिक में खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. महिला टीम में दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी का चयन भारतीय टीम में तीरंदाजी के लिए हुआ है. सभी को शुभकामनाएं देने वालों का का तांता लगा हुआ है. तमाम खेल प्रेमियों के साथ-साथ झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से इन खिलाड़ियों को बधाई दी गई है.
नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
वहीं 41वां जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडियन राउंड के पहले दिन की प्रतियोगिता में झारखंड की टीम की ओर से सिल्ली की वर्षा खलखो ने 40 मीटर में 334 अंक प्राप्त कर गोल्ड हासिल किया है. महिला दिवस के दिन इस उपलब्धि पर सभी खेल प्रेमियों ने इस जूनियर खिलाड़ी को भी शुभकामनाएं दी है.