रांची: भारतीय रेलवे की ओर से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू की जा रही है. यह एक स्पेशल ट्रेन होगी. इस ट्रेन के जरिए लोग दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. यह ट्रेन 11 दिसंबर को मालदा टाउन से शुरू होगी और बिहार, झारखंड, ओडिशा के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी ताकि यात्री इसमें यात्रा कर सकें.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का करना चाहते हैं दर्शन, रेलवे ने इस ट्रेन का किया है इंतजाम
भारत गौरव ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए रांची पर्यटन प्रभारी ज्योति कुमारी ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 790 यात्री यात्रा करेंगे. 790 यात्रियों के लिए तीन श्रेणियों में बोगियां बनाई गई हैं. जिसमें सात स्लीपर क्लास और तीन एसी बोगियां बनाई गई हैं. एसी बोगी में भी दो क्लास बनाये गये हैं. एक है स्टैंडर्ड क्लास और एक है कम्फर्ट क्लास.
इन जगहों से गुजरेगी ट्रेन: रांची रेल पर्यटन प्रभारी ज्योति कुमारी ने बताया कि इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को दक्षिण भारत क्षेत्र और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस ट्रेन में बैठे लोग दक्षिण भारत के तिरूपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. यह स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से होते हुए दुमका, न्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुरहाट, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, क्विल, जमुई, झाझा, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, कुल्टी, धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर होते हुए दक्षिण भारत के लिए प्रस्थान करेगी.
ये होगा किराया: इस ट्रेन का प्रति व्यक्ति किराया सबसे कम है. एसी कंफर्ट क्लास के लिए रेट 22750 रुपये हैं, जबकि एसी कंफर्ट क्लास के लिए 39 हजार रुपये हैं. रेलवे द्वारा निर्धारित किराये के अनुसार यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है. ट्रेन के परिचालन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि लोग इस ट्रेन के बारे में irctc.com/bharatgaurav वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं रेलवे की तरफ से नंबर भी जारी किया गया है. जिसका नंबर है 8595937903. अधिकारियों ने बताया कि यात्री इस नंबर और इस वेबसाइट पर भारत गौरव ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.