रांची: बरियातु हाउंसिग कॉलोनी के रहने वाले भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अंजनी कुमार सहाय को पश्चिम अफ्रीका के एक देश मॉरीटेनिया का राजदूत नियुक्त किया गया है. मॉरीटेनिया के राष्ट्रपति मोहम्मद उल्द-एल-गाजवानी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पारंपरिक समारोह में उन्होंने योगदान पत्र सौंपा.
![anjani sahai appointed as ambassador of mauritania](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11370558_anjani2.jpg)
इसे भी पढ़ें- नफा या नुकसान! महुआ चुनने के लिए लगाई गई चिंगारी और दहक उठा जंगल
माली के भी राजदूत हैं अंजनी सहाय
जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले अंजनी ने पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया था. अब अंजनी वर्तमान में दो देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.
![Indian Foreign Service officer Anjani Kumar Sahay becomes ambassador to Mauritania](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11370558_image3.jpg)
इसे भी पढ़ें- टेक्नीशियन का टोटाः राजधानी में 146 वेंटिलेटर के भरोसे मरीज, चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था
भारत सरकार ने पिछले साल ही अंजनी सहाय को मॉरीटेनिया का राजदूत बनाने का फैसला लिया था, लेकिन कोविड के चलते समारोह पर पाबंदी थी. अंजनी कुमार सहाय का जन्म और शिक्षा-दीक्षा रांची में ही हुआ है. उनके पिता डॉ. केएन सहाय रांची विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष थे.