दरअसल, राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के पास मैदान में सोमवार की रात से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं. 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाली सेलेक्शन प्रक्रिया में 5 और 7 फरवरी को शारीरिक और लिखित परीक्षा होगी, जबकि 6 और 8 फरवरी को एडेप्टेबिलिटी टेस्ट होगा. न्यूनतम इंटरमीडिएट की अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार और बुधवार को देवघर, बोकारो, लातेहार, सिमडेगा, पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, दुमका, चतरा और सरायकेला के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. जबकि रांची समेत अन्य जिलों जिलों के अभ्यर्थियों की परीक्षा 7 और 8 फरवरी को ली जाएगी. परीक्षा में शामिल होने आए युवकों ने बताया कि उनके रहने के लिए बकायदा मैदान के बगल में टेंट लगाए गए हैं, जहां पीने के पानी के अलावे अन्य सुविधा भी दी गई है.