ETV Bharat / state

Cricketers at Ranchi Airport: लखनऊ के लिए रवाना हुई भारत-न्यूजीलैंड की टीम, एयरपोर्ट पर दिखा गजब माहौल

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 5:57 PM IST

रांची में मैच खेलने आई न्यूजीलैंड और भारतीय की क्रिकेट टीम शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना हो गई. एयरपोर्ट पर अपने पसंददीदा खिलाड़ियों को देख, वहां मौजूद यात्रियों का उत्साह देखते बन रहा था. फैन्स भारतीय खिलाड़ियों के नाम चीयर्स कर उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करने लगे. कुछ खिलाड़ियों ने फैन्स का अभिवादन भी किया, तो कुछ ने अपने प्रशंसक से हाथ भी मिलाए.

Cricketers at Ranchi Airport
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची में T20 मैच समाप्त होने के बाद 28 जनवरी को सभी क्रिकेटर लखनऊ के लिए रवाना हो गये. कड़ी सुरक्षा के बीच न्यूजीलैंड और भारत के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट पहुंचे. खिलाड़ियों की आने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और जिला पुलिस के जवान तैनात रहे. हटिया डीएसपी के साथ एयरपोर्ट थाना के प्रभारी आनंद कुमार और सीआईएसफ के कमांडेंट मनीष कुमार खुद सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचा धोनी का जबरा फैन, दर्शक करने लगे हल्ला

सबसे पहले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों की बस एयरपोर्ट पहुंची. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को देख एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने शालीनता से अपनी खुशी जाहिर की. लेकिन इंडियन टीम के खिलाड़ियों के प्रवेश की बारी आई तो भारतीय फैन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जब एयरपोर्ट परिसर के अंदर न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से प्रवेश कर गई, उसके बाद इंडियन टीम के खिलाड़ियों की बस को एयरपोर्ट परिसर में घुसाया गया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बस जैसे ही एयरपोर्ट पर रुकी. एयरपोर्ट पर मौजूद लोग अपनी खुशी रोक नहीं पाए.

भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री के टाइम ऐसा रहा माहौल: हार्दिक पांड्या को देखते ही पूरा एयरपोर्ट हार्दिक-हार्दिक के नाम से गूंज गया. हार्दिक पांड्या के बाद क्रिकेटर ईशान किशन बस से उतरे, जिन्हें देख प्रशंसकों के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी. लोग बेरिकेडिंग तोड़कर अपने मनपसंद खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की कोशिश करने लगे. लोगों के जोश को देखते हुए खिलाड़ी ईशान किशन ने हाथ हिलाकर कर लोगों का अभिवादन किया, जिसके बाद ईशान का नाम एयरपोर्ट पर गूंजने लगा. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी लोगों का अभिवादन किया और अपने प्रशंसकों के आग्रह पर उनसे हाथ मिलाया.

क्या कहते हैं प्रशंसक: इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिस वजह से आम लोगों को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी. कुछ लोगों ने कहा कि डिपार्चर गेट का एक रास्ता बंद होने के कारण एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश होने में देर हो रही थी. उन्होंने कहा अपने मनपसंद खिलाड़ियों को देखकर काफी अच्छा लगा कि वह इंटरनेशनल खिलाड़ियों को इतने करीब से देख पाए. ऐसे तो लोग अपने मनपसंद खिलाड़ियों को टीवी पर ही देख पाते हैं, लेकिन जब वे साक्षात दिखे तो निश्चित रूप से अच्छा लगता है.

सीरीज के दूसरे मैच के लिए रवाना हुई टीम: बता दें कि सभी खिलाड़ी 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में T20 मैच खेलने पहुंचे थे, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, यह सीरीज का पहला मैच था. T20 के 3 मैचों के सीरीज के दूसरे मैच को खेलने के लिए सभी खिलाड़ी 28 जनवरी को करीब 3:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची में T20 मैच समाप्त होने के बाद 28 जनवरी को सभी क्रिकेटर लखनऊ के लिए रवाना हो गये. कड़ी सुरक्षा के बीच न्यूजीलैंड और भारत के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट पहुंचे. खिलाड़ियों की आने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और जिला पुलिस के जवान तैनात रहे. हटिया डीएसपी के साथ एयरपोर्ट थाना के प्रभारी आनंद कुमार और सीआईएसफ के कमांडेंट मनीष कुमार खुद सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचा धोनी का जबरा फैन, दर्शक करने लगे हल्ला

सबसे पहले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों की बस एयरपोर्ट पहुंची. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को देख एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने शालीनता से अपनी खुशी जाहिर की. लेकिन इंडियन टीम के खिलाड़ियों के प्रवेश की बारी आई तो भारतीय फैन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जब एयरपोर्ट परिसर के अंदर न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से प्रवेश कर गई, उसके बाद इंडियन टीम के खिलाड़ियों की बस को एयरपोर्ट परिसर में घुसाया गया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बस जैसे ही एयरपोर्ट पर रुकी. एयरपोर्ट पर मौजूद लोग अपनी खुशी रोक नहीं पाए.

भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री के टाइम ऐसा रहा माहौल: हार्दिक पांड्या को देखते ही पूरा एयरपोर्ट हार्दिक-हार्दिक के नाम से गूंज गया. हार्दिक पांड्या के बाद क्रिकेटर ईशान किशन बस से उतरे, जिन्हें देख प्रशंसकों के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी. लोग बेरिकेडिंग तोड़कर अपने मनपसंद खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की कोशिश करने लगे. लोगों के जोश को देखते हुए खिलाड़ी ईशान किशन ने हाथ हिलाकर कर लोगों का अभिवादन किया, जिसके बाद ईशान का नाम एयरपोर्ट पर गूंजने लगा. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी लोगों का अभिवादन किया और अपने प्रशंसकों के आग्रह पर उनसे हाथ मिलाया.

क्या कहते हैं प्रशंसक: इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिस वजह से आम लोगों को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी. कुछ लोगों ने कहा कि डिपार्चर गेट का एक रास्ता बंद होने के कारण एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश होने में देर हो रही थी. उन्होंने कहा अपने मनपसंद खिलाड़ियों को देखकर काफी अच्छा लगा कि वह इंटरनेशनल खिलाड़ियों को इतने करीब से देख पाए. ऐसे तो लोग अपने मनपसंद खिलाड़ियों को टीवी पर ही देख पाते हैं, लेकिन जब वे साक्षात दिखे तो निश्चित रूप से अच्छा लगता है.

सीरीज के दूसरे मैच के लिए रवाना हुई टीम: बता दें कि सभी खिलाड़ी 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में T20 मैच खेलने पहुंचे थे, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, यह सीरीज का पहला मैच था. T20 के 3 मैचों के सीरीज के दूसरे मैच को खेलने के लिए सभी खिलाड़ी 28 जनवरी को करीब 3:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Jan 28, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.