रांची: राजधानी में 28 अप्रैल से 8 मई तक इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है. मोरहाबादी मैदान में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और जी एस मार्केटिंग एसोसिएट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में थाईलैंड, अफगानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, भूटान, ईरान समेत 9 देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट के साथ 350 स्टॉल लगेंगे.
राजधानी में 28 अप्रैल से 8 मई तक इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर लग रहा है. इसमें लोग विदेशी सामानों का आनंद उठा सकेंगे. मोरहाबादी मैदान में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और जी एस मार्केटिंग एसोसिएट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में थाईलैंड, अफगानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, भूटान, ईरान समेत 9 देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट का प्रदर्शन होगा.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Band: गरीब सब्जीवालों पर बंद समर्थकों ने दिखाई ताकत, धमकी देकर बंद करवाने पहुंचे बाजार, पुलिस ने खदेड़ा
20 रुपए की होगी एंट्री फी: 11 दिनों तक चलने वाले इस फेयर में झारखंड सरकार के कई विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस फेयर में 20 रुपए की एंट्री फी देकर दिन के 1 बजे से रात 9 बजे तक लोग इसका आनंद उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि 2019 में अंतिम बार इस फेयर का आयोजन किया गया था. कोविड के कारण 3 वर्षों तक इस फेयर का आयोजन संभव नहीं हो सका था. इस बार बड़े स्तर पर ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के सभी जिलों के व्यापारियों और उद्यमियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. फेयर में स्टॉल लगाने और स्पॉन्सरशिप के इच्छुक व्यापारी और उद्यमी ट्रेड फेयर कमेटी से संपर्क करेंगे.
एयर कंडिशन पंडाल में लगेंगे 350 स्टॉल: मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर को फुली एयर कंडीशन हैंगर बनाया जा रहा है, जिसमें कुल 350 स्टॉल और 8 बिजनेस हैंगर और एक फूड कोर्ट रहेगा. ट्रेड फेयर कमेटी के चेयरमैन विक्रम चौधरी और गौरव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 3×2 मीटर के स्टॉल की कीमत 60,000 और 3×3 मीटर स्टॉल की कीमत 90,000 निर्धारित की गई है. फेयर में लोगों के इंटरटेनमेंट के साथ ही बच्चों के लिए फन एक्टिविटी जैसे कार्यक्रमों पर भी विचार किया जा रहा है. फेयर में होम एंड डेकोर, फाइनेंस, फर्नीचर एंड इंटीरियर, लाइफ़स्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम के एक लाख से अधिक यूनिक प्रोडक्ट प्रदर्शित किए जाएंगे. चेंबर सदस्यों को स्टॉल लगाने में आकर्षक छूट भी दी जाएगी. इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने कहा कि व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस फेयर का आयोजन महत्वपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने इस फेयर में अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों और उद्यमों को शामिल होने की अपील की.